अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ
लैब के कामकाज में पारर्दश्कता लाने के लिए जिलास्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति
एड. यशोमती ठाकुर के निर्देश
प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना को अधिक परिणामकारकर बनाने के लिए व कोरोना लैब के कामकाज में पादर्शकता लाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने का निर्णय सरकार ने लिया है. लैब का कामकाज अधिकाधिक प्रभावी रुप से चलाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. इसी दृष्टि से प्रशासन की ओर से प्रयास किया जाए यह निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिए है. लैब से जुडा कामकाज के लिए राज्यस्तरीय नोडल अधिकारी के रुप में हाफकिन बायो फर्मास्यिूटिकल्स प्रबंधिकीय संचालक की नियुक्ति की गई है. वही जिलास्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. अमरावती जिले के लिए उपजिलाधिकारी स्नेहल कनिचे की नियुक्ति की गई है.