अमरावती

श्मशान भूमि में स्वच्छता अभियान कर मूर्तियों की दुरुस्ती की

बजरंग दल, विहीप, भाजपा, अभविपा का उपक्रम

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.१६ – महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर श्मशान भूमि में स्थापित मूर्तियों की तोडफोड कर मूर्तियों की विडमबना की गई थी. जिसमें रविवार को स्थानीय विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, अभविपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने श्मशान भूूमि में स्वच्छता अभियान कर परिसर को स्वच्छ किया तथा तोडफोड की गई मूर्तियों की दुरुस्ती मंगल मूर्तिकार विजय ढोरे की.
इस अवसर पर दो वर्ष पूर्व 2018 में शहर में बाढ आने पर श्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार ढह गई थी. इस घटना को दो वर्ष पूर्ण हो चुके है किंतु न.प. प्रशासन द्बारा सुरक्षा दीवार को लेकर अब भी लापरवाही बरती जा रही है ऐसा आरोप उपस्थित पदाधिकारियों ने लगाया और तत्काल सुरक्षा दीवार निर्माण करने की मांग की.
न.प. उपाध्यक्ष अप्पा गेडाम ने भी कि भविष्य में कोई हमारी धार्मिक भावनाओं को दुखाने का काम करेगा उसे उसी की भाषा में उत्तर दिया जाएगा. इस समय विश्व हिंदु परिषद के विनोद चिखले, हिरा भोसले, दिपक दाभोेडे, अजय काकपुरे, राजू मालोदे, एड. पवन अकर्ते, ऋषभ कपले, सोलन दरवाड, अनिकेत काले, निखिल गोरे, पंकज पवार, निखिल ओझा, पंकज शर्मा, मनोहर शेंडे, हर्षल चौधरी, भाजपा अध्यक्ष रवि मेटकर आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button