अमरावतीमहाराष्ट्र

माझी शाला सुंदर शाला अभियान

मोर्शी की शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला तहसील में प्रथम

मोर्शी/दि.2-मुुख्यमंत्री माझी शाला सुंदर शाला अभियान में मोर्शी के शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. यह शाला 3 लाख रुपए के पुरस्कार की हकदार रही. शिक्षक, पालक,व विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थियों में स्कूल के प्रति उत्तरदायित्व की भावना निर्माण हो तथा सभी विद्यार्थियों को पढाने के लिए आनंददायी व प्रेरणादायी वातावरण मिलने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शाला योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री माझी शाला -सुंदर शाला इस अभियान अंतर्गत अमरावती जिले में मोर्शी तहसील के 176 स्कूल में से शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
स्कूल द्वारा चलाए गए कई नवीनतम उपक्रमों को देखते हुए उक्त पुरस्कार के लिए चयन किया गया. इसके लिए मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर,पर्यवेक्षक उद्धव गिद व विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सामूहिक प्रयास किए. स्कूल को मिली सफलता पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने समस्त कार्यकारिणी सदस्य, आजीवन सदस्यों का अभिनंदन किया. तथा मोर्शी पंस गटशिक्षाधिकारी डॉ. नितीन उंडे ने भी मुख्याध्यापक तथा सभी शिक्षक एवं कर्मचारी, विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button