मजीप्रा कार्यालय धमके बडनेरा शहरवासी
अनियमित जलापूर्ति को लेकर फूटा गुस्सा

अमरावती/दि.26 – विगत एक माह से बडनेरा परिसर में पीने के पानी को लेकर अच्छी-खासी किल्लत पैदा हो गई है. बडनेरा परिसर में समय पर नल नहीं आते और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोडा जाता. साथ ही कई क्षेत्रों में 8-8 दिनों तक पानी नहीं मिल रहा. इन तमाम बातों को लेकर आज बडनेरा परिसरवासियों ने महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता व कार्यकारी अभियंता का घेराव किया और बडनेरा शहर की जलापूर्ति को जल्द से जल्द सुचारु किए जाने की मांग उठाई.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी की अगुवाई में मजीप्रा के अधिकारियों का घेराव करते हुए बडनेरा परिसरवासियों ने आरोप लगाया कि, मजीप्रा के अधिकारियों द्वारा प्रति वर्ष ही गर्मी के मौसम दौरान बडनेरा शहर की नई वस्ती व जुनीवस्ती परिसर को भगवान भरोसे छोड दिया जाता है और इस क्षेत्र की पानी से संबंधित जरुरतों की अनदेखी भी की जाती है. इस घेराव के दौरान ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने अमरावती के जिला पालकमंत्री व राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क साधते हुए उन्हें बडनेरा क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद पालकमंत्री बावनकुले ने मजीप्रा के अधिकारियों को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश जारी किया. इस समय बडनेरा की नई वस्ती व जुनी वस्ती परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे.