अमरावती

मजीप्रा के ठेकेदार प्राप्त कर रहे शहर के रास्ते

प्रहार के रोशन देशमुख ने लगाया आरोप, करेंगे आंदोलन

अमरावती/दि.29 – इन दिनों महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के ठेकेदारों द्बारा शहर में बनाई गई सिमेंट सडकों को पाइप लाइन डालने हेतु खोदते हुए खराब करने का काम किया जा रहा है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जरुरत नहीं रहने के बावजूद लोगों से यह कहते हुए 1500 रुपए प्रति घर का शुल्क लिया जा रहा है कि, उनकी पूरानी पाइप लाइन बंद होने वाली है. अत: नई पाइप लाइन डालना जरुरी है. इस तरीके से मजीप्रा के ठेकेदार लोगों की आर्थिक लूट करते हुए शहर की सडकों को खोद कर खराब कर रहे है. इस आशय का आरोप प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी रोशन देशमुख द्बारा लगाया गया है. साथ ही उन्होंने इसके खिलाफ जल्द ही तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में रोशन देशमुख ने कहा कि, लंबे समय बाद अमरावती शहर में सिमेंट से बनी चिकनी-चुपडी और अच्छी सडके बनी हुई दिखाई दे रही है. परंतु इन सडकों पर भी मजीप्रा के ठेकेदारों की अपने फायदे के लिए वक्रदृष्टि पड गई है. जिसके चलते एक ओर से दूसरी ओर पाइप-लाइन डालने के लिए हाल फिलहाल बनाई गई सिमेंट की सडकों को खोदने का काम किया जा रहा है. यदि किसी परिसर में रहने वाले नागरिकों द्बारा इसका विरोध किया जाता है, तो ठेकेदारों द्बारा जलापूर्ति बंद करने की धमकी दी जाती है

Related Articles

Back to top button