अमरावतीमुख्य समाचार

मजीप्रा के उपकार्यकारी अभियंता का शिवसैनिकों ने किया घेराव

पेयजल की समस्या को लेकर शिवसैनिक आक्रामक

अमरावती/दि.8- मनपा क्षेत्र के गड़गड़ेश्वर प्रभाग में पेयजल की समस्या को लेकर शिवसेना महानगर की तरफ से आज महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के उपकार्यकारी अभियंता अतुल काते व लोखंडे का घेराव किया गया. इस अवसर पर महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
शहर के गड़गड़ेश्वर प्रभाग के आनंदनगर, नरहरी नगर, बनकर वाड़ी तथा स्वामी समर्थ मंदिर बुधवारा में पिछले 6 माह से जलापूर्ति बराबर न होने की शिकायत शिवसेना (शिंदे गुट) को प्राप्त हुई थी. अनेक बार संबंधित क्षेत्रों के नागरिकों ने निवेदन भी दिए. लेकिन कोई भी पहल मजीप्रा द्वारा न किए जाने से शिवसैनिक आक्रामक हो गए और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे. वहां उपकार्यकारी अभियंता का घेराव कर संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति नियमित करने की मांग की. कुछ परिसरों में पाईपलाइन बिछाने की भी मांग की गई. अचानक हुए इस आंदोलन के कारण कार्यालय के कर्मचारियों में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई थी. अधिकारियों ने जलापूर्ति में सुधार कर नियमित जलापूर्ति करने का आश्वासन दिया. इस आंदोलन में शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख आशीष ठाकरे, उपजिला प्रमुख सुनील केने, महिला आघाड़ी जिला प्रमुख अरुणा इंगोले, महानगर संगठिका रश्मी तायडे, महिला शहर संगठिका वृंदाताई मुक्तेवार, स्वास्थ्य कक्ष जिला संगठक सोनालीताई देशमुख, उपशहर प्रमुख मनोज पांडे, पंकज मुले, बडनेरा के उपशहर प्रमुख मुकेश उसरे, नितिन यावले, दिलीप शिर्के, योगेश भगत, सुरेंद्र कडू, राजू टोंगले, प्रकाश गुजर, अशोक कंटाले, संतोष शंकरपुरे, वैशाली पांडे, प्रतीक्षा उपरीकर, शुभांगी पाटनकर, संगीता शंकरपुरे, निलीमा बनकर, मंजुषा शंकरपुरे, हरीभाऊ बनकर, अतुल चिखलकर, राजेंद्र मोरे, योगेश भगत, आनंद धवन, किसनराव बनकर, दुर्गा शहाणे व अन्य परिसर के नागरिक एवं महिला समेत शिवसैनिक बड़ी संख्या में शामिल थे.

Related Articles

Back to top button