अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गोपाल नगर में फूटी मजीप्रा की पाइप लाइन

रेल्वे अंडरपास के पास व्यर्थ बहा लाखों लीटर पानी

* परिसर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति हुई प्रभावित
अमरावती /दि.28- शहर के गोपाल नगर रेलवे अंडर पास के जारी निर्माण कार्य में विजय नगर के पास शुरू खुदाई दौरान बुलडोझर के पंजे की मार से मजिप्रा की मुख्य पाइप लाइन ही फुट गई. जिससे लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया. अंडर पास में पानी का तालाब बन गया. इससे क्षेत्र की मजिप्रा की टंकी का पानी खाली हो कर अनेक क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित हो गई. एक ओर लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, दूसरी और उसी पानी के लिए लोगो को दिनभर भागम-भाग करनी पड़ी.
इस संदर्भ में विजय नगर निवासी इंद्रजीत नागदिवे और जयंत जाधव ने बताया, महारेल के ठेकेदार को पता था की यहां से मजिप्रा की मुख्य पाइप लाइन गई है. इसके बाद भी उन्होंने खुदाई में लापरवाही बरती. जिससे बुधवार को ही उस पाइप लाइन में क्रैक आया था. लेकिन जलापूर्ति बंद का दिन रहने से कोई असर नहीं हुआ. लेकिन गुरुवार की शाम को जैसे ही टंकी से पानी छोड़ा गया तो प्रेशर बढ़ते ही क्रैक पाइप का टुकड़ा पानी के बहाव में टूट गया और पानी की तेज धार बहने लगी. गुरुवार की देर रात 3 बजे तक लाखों लीटर पानी का बहना जारी रहा. जिससे अंडर पास में पानी भरा, और क्षेत्र तालाब में बदल गया. घटना की जानकारी पर मजिप्रा और महारेल के अधिकारियों ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर प्रबंधन के काम शुरू किये. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर तक अंडर पास में भरा पानी निकालने का काम जारी था. मुख्य पाइप में लोहे का लॉक मजिप्रा की 200 मीटर व्यास वाली यह मुख्य जलवाहिनी की मरम्मत मजिप्रा ने शुक्रवार की सुबह से शुरू की. जिसके तहत उक्त पाइप को लोहे का लॉक (ढक्कन) लगाकर बंद किया गया. जिससे अब पानी के बहाव का मार्ग बंद हो गया है.

* बिजली के खुले तारों का भी जबर्दस्त खतरा
इसी लाइन के साथ ही बिजली की हाइटेंशन भूमिगत केबल भी बिछे है. इन केबलों को भी नए सिरे से बिछाने का काम महावितरण को करना पड़ेगा. बिजली के बिखरे जिंदा तार से धोका रेलवे को बिजली आपूर्ति करने के लिए क्षेत्र में 33 हजार केवी क्षमता वाले केबल बिछाये है. ऐसा ही एक केबल महारेल की खुदाई में टुटा. उस जिंदा तार को धोकादायक स्थिति में खुले में ही छोड़ दिया गया है. बुधवार की रात 8 बजे एक श्वान वहां से गुजरा तो उसे बिजली का झटका बैठा. उसकी आवाज सुनकर बाहर निकले नागरिकों ने इसकी सुचना महावितरण के क्षेत्रीय अधिकारी अलोने को दी. जिसके बाद बिजली कर्मियों ने टूटे तार पर कोटिंग चढ़ाया. लेकिन अभी भी वह जिंदा तार जमीन पर ही बिखरे पड़े है. जिससे जान का खतरा है.

* 15 मार्च से पहले पूरा हो जाएगा अंडरपास का काम
गोपाल नगर रेलवे अंडर पास का निर्माण कर रही एमआईआरडीसी के निर्माता ठेकेदार ने बताया कि, वर्तमान में जारी काम दौरान पिने के पानी की पाइप लाइन फूटी और अंडर पास में भी पानी भर गया. यह पानी खाली कर निर्माण कार्य को फिर से शुरू किया है. आगामी 15 मार्च से पहले ही यह अंडर पास यातायात के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा.

Back to top button