अमरावती

महिला को छेडने वाले मजनू की सुरक्षा कर्मियों ने की पिटाई

इर्विन अस्पताल के चाईल्ड वार्ड की घटना

अमरावती/दि.3 – इर्विन अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में बेटे को इलाज के लिए लेकर आयी हुई महिला की छेडखानी करने वाले को सुरक्षा कर्मचारियों ने पकडकर उसकी अच्छी खासी पिटाई की और पुलिस के हवाले किया. शाहरुख खान सलीम खान (24, ताजनगर) यह छेडखानी करने वाले युवक का नाम है.
मंगलवार रात 8 बजे के दौरान एक महिला बेटे की तबीयत ठीक न रहने से इर्विन अस्पताल के वार्ड नंबर 5 में आयी. उस समय डॉक्टर लडके पर इलाज करते समय शाहरुख खान इस महिला के पास गया और उससे छेडखानी की. जिससे महिला ने शाहरुख को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने फिर महिला को छेडा. जिससे महिला ने उसे पकडने का प्रयास किया तब शाहरुख वहां से भाग निकला. किंतु वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकडकर पिटाई करते हुए पुलिस चौकी में लाया. पुलिस को देखते ही शाहरुख भागने लगा. किंतु तत्काल उसे पकडकर चौकी में लाया. इसी बीच कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. इस मामले में पुलिस ने अपराध नोंद किया.

Back to top button