अमरावती- दि.20 श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल व्दारा संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का कल 21 अगस्त की दोपहर 1 बजे मंडल के अनंत क्रीडा मंदिर में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है.
उद्घाटन समारोह में स्टेडियम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया जाएगा. इस समय विशेष अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा लोकसभा सदस्य रामदास तडस, राज्य सभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. रमेश गोडबोले आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
समारोह के दौरान श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व भापजा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का सत्कार किया जाएगा. अमरावती की ऊर्जा का स्त्रोत याने श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में शहरवासी, खिलाडियों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा.डॉ.माधुरी चेंडके, उपाध्यक्ष डॉ.श्रीकांत चेंडके, डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. अजय पाल उपाध्याय व हव्याप्र मंडल के सभी सदस्यों ने किया है.
बॉक्स
स्टेडियम की खासियत
– 11,500 वर्ग फीट निर्माण कार्य
– 3 करोड रुपए की लागत से बनेगा
– मैट, कबड्डी, बॉक्सिंग, ताइक्वांदो, कुश्ती, स्वास्थ्य जेैसी सुविधाएं
– 100 एथलिटो के लिए आवास व्यवस्था
– सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा