धारणी-दि.2 यहां के वसंतराव नाईक महाविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की 117 वीं जयंती व राष्ट्रीय खेल दिन मनाया गया. कार्यकारी प्राचार्य डॉ. महेन्द्रसिंग पवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा. कृष्णकुमार सोलंके,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विकास देशमुख, शारी. शिक्षण संचालक डॉ. प्रदीप शेंडे उपस्थित थे.
इस समय डॉ. पवार ने कहा कि खेल के कारण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं भावनिक विकास होता है. वहीं खेल के कारण प्रसिद्धी मिलती है. खेल का प्रचार प्रसार होना चाहिए. खेल के उत्कृष्ट कार्य के कारण उम्र के 17-18 वें वर्ष में क्लास वन अधिकरी की नौकरी मिलती है. कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल डॉ.मंगेश ताजने ने व आभार प्रदर्शन डॉ. नितिन खंडारे ने किया. कार्यक्रम में प्रा.अहमद शेख,प्रा.महाले,डॉ.नितिन देशमुख, डॉ. संकेत मालविया, प्रा. जितेन्द्र तायडे,प्रा.ठाकरे,प्रा.रोडे, प्रा. नाईकवाडे एवं सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.