अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमन पैलेस में रिसेप्शन के दौरान हुआ झगडा

पुलिस की सतर्कता से टली बडी अनहोनी

* झगडे में शामिल आरोपी है पुलिस रिकॉर्डधारी
* थाने में महिला के साथ छेडछाड को लेकर मामला हुआ दर्ज
अमरावती/दि.15 – स्थानीय वलगांव रोड पर नवसारी परिसर स्थित अमन पैलेस में बीती रात आयोजित रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच के बीच जमकर झगडा हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही गाडगे नगर व नागपुरी गेट थाना पुलिस तुरंत अमन पैलेस पहुंची. क्योंकि झगडे में शामिल एक व्यक्ति का नाम पहले से पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज है. जिसके खिलाफ तडीपारी व मोक्का की कार्रवाई का प्रस्ताव भी पुलिस द्वारा बनाया गया था. ऐसे में पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरतापूर्वक लिया तथा झगडे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया. जिसके बाद एक पक्ष द्वारा दो लोगों के खिलाफ रिसेप्शन में शामिल महिला के साथ छेडछाड किये जाने की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर पुलिस ने कैसर कुरैशी व हुसेर कुरैशी (दोनों गवलीपुरा निवासी) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया. वहीं दूसरे गुट से वास्ता रखने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
इस पूरे मामले को लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, वह अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अमन पैलेस में आयोजित रिसेप्शन मेें शामिल होने हेतु गई थी. जहां पर कैसर कुरैशी ने उसके साथ छेडछाड की. जिसे लेकर टोके जाने पर हुसेर कुरैशी ने धक्का-मुक्की करने के साथ ही मारपीट की. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ छेडछाड का मामला तो दर्ज कर लिया है. लेकिन इस झगडे की असली वजह का पता लगाया जा रहा है. जिसके सामने आते ही पुलिस इस मामले में अन्य धाराओं के तहत भी अपराध दर्ज कर सकती है.

Back to top button