अमरावती

चांदुर रेलवे के दो घरों में भीषण आग

एक घर पूरी तरह जलकर खाक

चांदुर रेलवे/दि.18– स्थानीय महादेव घाट परिसर में 2 घरों में भीषण आग लग गई. जिसमें 1 घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. दूसरा घर कुछ प्रमाण में जल गया. बिजली की स्पाकिर्र्ं ग से यह आग लगने की जानकारी नागरिकों ने दी. गुरुवार, 16 नवंबर की रात 9.45 बजे यह घटना हुई. नप के दमकल दस्ते ने आग बुझायी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय महादेव घाट निवासी मारोतराव नारायण कापसे और बालू वर्हाडे के घर रात में भीषण आग लग गई. इस आग में मारोतराव कापसे का घर पूरी सामग्री सहित जलकर खाक हो गया. जबकि पड़ोसी बालू वर्हाडे का घर भी कुछ प्रमाण में जल गया. स्थानीय दमकल विभाग को इसकी जानकारी देते ही दमकल दस्ता कुछ ही समय में मौके पर पहुंचा. दमकलकर्मियों के प्रयासों से आग पर तुरंत काबू पाया गया और अनर्थ टल गया.घटना के बाद पटवारी अरविंद सराड और सुनील भांगे ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. आग में क्षतिग्रस्त दोनों परिवारों को तुरंत सरकारी आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की जा रही है.

Back to top button