अमरावतीमुख्य समाचार

महाराष्ट्र में जल्द ही बडा उलटफेर, काउंटडाउन शुरु

विधायक मिटकरी ने ट्विटर के जरिये किया दावा

मुंबई/ दि.21 – राज्य में बहुत जल्द काफी बडा राजनीतिक उलटफेर होगा और इस समय राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, इस आशय का दावा करते हुए राकांपा विधायक अमोल मिटकरी ने कहा कि, आगामी शिवजयंती से पहले राज्य की मौजूदा सरकार गिर जाएगी. विधायक मिटकरी के इस बयान से साफ है कि, अगले एक माह के दौरान राज्य में अच्छी-खासी राजनीतिक उठापटक चलती रहेगी.
बता दे कि, आगामी 30 जनवरी को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के समक्ष शिवसेना पार्टी के नाम और चुनावी चिन्ह को लेकर ठाकरे गुट व शिंदे गुट व्दारा किये गए दावों पर सुनवाई होनी है. सूत्रों के मुताबिक अब तक हुए युक्तिवाद में ठाकरे गुट का पलडा थोडा भारी बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के 16 विधायकों की अपात्रता से संबंधित याचिका सहित राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार अधोरेखित करने वाली याचिका पर इस समय सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रलंबित है. जो आगामी 14 फरवरी से सतत शुरु की जाएगी. ऐसे में विधायक अमोल मिटकरी के ट्विट का एक अर्थ यह भी निकाला जा रहा है कि, संभावत: इन सुनवाईयों के बाद शिंदे सरकार के खिलाफ फैसले आ सकते है, जिसकी वजह से राज्य में काफी उठापटक हो सकती है.

Related Articles

Back to top button