महापालिका ने शुरु किए तीन स्वैब जांच केंद्र
आयुक्त प्रशांत रोडे (Prashant Rode) ने की समीक्षा
अमरावती/दि.23 – महापालिका द्बारा नागपुरी गेट, जूना कॉटन मार्केट, आयसोलेशन अस्पताल यहां पर स्वैब जांच केंद्र शुरु किए गए है. इन जांच केंद्रो की मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने भेंट देकर समीक्षा की. नागपुरी गेट स्थित मनपा शाला, कृषि उपज मंडी, जूना कॉटन मार्केट, आयसोलेशन अस्पताल, नवाथे स्थित कोरोना जांच के लिए स्वैब केंद्र शुरु किए गए है. जिसमें इन केंद्रो को मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा पार्षद प्रशांत वानखडे ने भेंट दी.
इस समय मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, इन जांच केंद्रो की वजह से जांच की प्रक्रिया को गती मिलेगी और नागरिकों का फायदा होगा. इन केंद्रो पर आनेवाले व्यक्तियों को कर्मचारी मार्गदर्शन करें इस प्रकार की सूचना भी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने दी. केंद्र में आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. जांच के पश्चात पॉजिटीव रिपोर्ट तत्काल केंद्र द्बारा दी जाएगी और संबंधित अस्पताल में जल्द से जल्द मरीजों को उपचार की सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी.
इन केंद्रो पर बाधित मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी. तीन स्वैब जांच केंद्र कार्यान्वित किए गए है. इन जांच केंद्रो का रैपिड एंटीजन जांच में 15 से 20 मीनट के भीतर पॉजीटिव है या नहीं इसका निदान किया जाएगा. इन केंद्रो का ज्यादा से ज्यादा लाभ मरीजो को होगा ऐसा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा. इस अवसर पर डॉ. विशाल काले, डॉ. फिरोज खान, डॉ. देवेंद्र गुल्हाने उपस्थित थे.