* विभिन्न संस्थाओं को वितरीत की जरुरी सामग्रिया
अमरावती/दि.17 – हिंदू संस्कृति के अनुसार दान का विशेष महत्व है. इस हिंदू संस्कृति को ध्यान में रखते हुए महेश महिला समिति की अध्यक्षा सुषमा मुंधड़ा एवं सचिव प्रेरणा राठी ने दान करने का प्रस्ताव मंडल की सदस्यों के सामने रखा. उनकी सकारात्मक सोच को मंडल की सदस्याओं ने सराहा एवं मदद का हाथ बढ़ाया.सदस्यों सहित कई नॉन मेंबर्स भी इस दान का हिस्सा बने.
नए साल के पहले त्यौहार मकर संक्रांति पर महेश महिला समिति की सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर दान देकर शुरूआत की. प्राप्त राशि से 5 अलग -अलग संस्थाओं को उनके जरूरत अनुसार वस्तुएं प्रदान की गईं. समिति ने एक नेत्रहीन लड़की कु. शीतल अवसरमोल के कन्यादान हेतु बंधपेटी देकर सहयोग दिया. सोने का मंगलसूत्र, नथ, मोटी का सेट, पायल, बिछिया, साड़ियां, ड्रेसेज, चादर,ब्लैंकेट, सूटकेस, पर्स, चप्पल एवं रोज उपयोग में आने वाली सभी वस्तुएं प्रदान की. संत गाड़गे बाबा वृद्धाश्रम, वलगांव रोड एवं मधुबन वृद्धाश्रम, बडनेरा रोड में गेहूं, दाल एवं चावल के बोरे देकर अन्नदान का सहयोग किया.देशपांडेवाडी बाल आश्रम की जरूरत अनुसार 18 खन के लॉकर की लोहे की बड़ी अलमारी एवं सभी बालकों हेतु 40 अंडर गारमेंट्स के सेट का वितरण किया. मतिमंद विद्यालय, राहटगांव में दाल एवं चावल का सहयोग दिया. अध्यक्षा सुषमा मुंधड़ा एवं सचिव प्रेरणा राठी ने सभी सदस्याओं एवं नॉन मेंबर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. सभी ने महेश महिला समिति एवं सदस्याओं का आभार माना.इस कार्य में अध्यक्षा सुषमा मुंधड़ा एवं सचिव प्रेरणा राठी का साथ मीना लढ्ढा, डॉ. माया राठी, संचिता राठी, शोभा हेड़ा ने दिया.