
अमरावती/दि. 12– भानखेड रोड जरवार स्थित कवरधाम पर मकर संक्रांति धूनधाम से मनाई जायेगी. संत कवरराम साहेब के गद्दीनशीन संत साई राजेश साहेब कवर के सानिध्यमे रविवार 14 जनवरी को विविध प्रतियोगिता मनोरंजन गेम्स का दोपहर 12से 3 बजे तक आयोजन किया गया है. संत कवरराम धाम ट्रस्ट, सिंधी महिला समाज, डॉक्टर रोमा राजेश बजाज व टीम ,संत कवराम सेवा संकल्प के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया है.
मकर संक्रांति अर्थात तिरमुरी के अंतर्गत विविध प्रतियोगिता और मनोरंजक गेम्स आयोजन किया गया है. हर सहभागी को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. इसमे रस्सीखीचो ,बलून गेम ,उखाणा बोलना है .अपने जीवन की अच्छी और बुरी आदत को बताना है, राऊंड डान्स ,संत तुकाराम के भजन पर अंताक्षरी, सिंधी तबोला और बहुत कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुती दि जायेगी. मकर संक्रांति के लिए महिलाओ को ब्लॅक ड्रेस की थीम रखी गई है. विशेष यह की कवरधाम के लिए 14 जनवरी को सुबह 11.30 बजे कंवर नगर सेवा मंडल और 11.45 बजे दस्तूर नगर माता मंदिर से बस सेवा का प्रबंध किया है.कार्यक्रम के उपरांत लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया है. पूरे परिवार के साथ पधारकर मनोरजक गेम्स व कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील आयोजको ने की है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर रोमा राजेश बजाज ,रिता हरवानी, उषा हरवानी, अनिता गगलानी, नेहा धामे चा,सरला कोटवाणी, खुषी कुकरेजा , आयूशी बुधलांनी, राजू राजदेव, राजेश तलरेजा,चंद्रलाल गेमनानी,ज्योती मोडीया ,गीता झांबानी, मीना आडवाणी ,सपना हरवानी सिंधी महिला समाज एवं अन्य आयोजक प्रयासरत हैं.