अमरावती

विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया मकर संक्रांति पर्व

पूज्य दस्तुर नगर पंचायत व सखी मंच का आयोजन

अमरावती/दि.17 – स्थानीय समाज मंदिर सभागृह दस्तुर नगर में पूज्य पंचायत दस्तुर नगर व नगर सखी मंच के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि रिद्धि मोरडिया के साथ 100 से अधिक महिलाओं ने सहभाग लिया. सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया. उसके पश्चात सिंधी भजन प्रस्तुत किए गए. इस अवसर पर गेमस का भी आयोजन किया गया था जिसमें क्विज गेम में रिया अरोरा, अंकिता मतानी विजयी रही.
उसी प्रकार गोटी गेम में निशा मतानी व गीता मेहता सफर रही. वहीं फ्रुट गेम में संगीता तरडेजा, दिपा तरडेजा विजयी रही एवं लड्डू गेम में लक्ष्मी घुंडियाल व उषा अरोरा ने बाजी मारी. हाउजी गेम, कार्नर गेम के साथ अनेको रंगारंग संगीतमय प्रस्तुतियां भी महिलाओं व्दारा दी गई. कार्यक्रम का संचालन कोमल तरडेजा व दिपा मेहता तथा मयूर घुंडियाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूज्य पंचायत की ओर से सुरेंद्र पोपली के मार्गदर्शन में दस्तुर नगर सखी मंच की विमला खत्री, कीर्ति वाघवानी, रिंकु पोपली, रश्मी दादलानी, दिपा मेहता, मयूरी घुंडियाल, कोमल तरडेजा, राखी मंधान, रेखा कुकरेजा, निलम अरोरा, डॉ. ममता दादलानी, मुस्कान हासवानी, गायत्री हासवानी, रश्मी कुकरेजा, साक्षी हासवानी, सुलक्षणा खत्री, चंदा घुंडियाल, खुशी कुकरेजा ने अथक प्रयास किए तथा दस्तुर नगर सखी मंच की महिलाओं व पूज्य पंचायत दस्तुर नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हासवानी, सचिव सुनील दादलानी, कार्यकारिणी सदस्य सुनील मेहता, सुरेंद्र खत्री, बबन कापडी, गिरीश कुकरेजा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button