अमरावतीमहाराष्ट्र

धानोरा में उत्साह के साथ मनाया मकर संक्रांति पर्व

सुंदरकांड ग्रुप का आयोजन

अमरावती /दि. 7– धार्मिक आयोजनों में हमेशा अग्रसर सुंदरकांड ग्रुप द्वारा हाल ही में मोर्शी तहसील अंतर्गत आनेवाले धानोरा में स्थित माता भगवती महालक्ष्मी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम सुंदरकांड ग्रुप की सखियों ने मंदिर परिसर में स्थित गोशाला परिसर में संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी और उसके पश्चात मंदिर के पुजारी के उपस्थिति में गोशाला में गाय को गुड और चारा खिलाया और उसके बाद सखियों को रेखा भूतडा हल्दी-कुमकुम लगाकर गुलाबपुष्प, तिलगुड के साथ वाण भेंट दिया और सभी सखियों की ओटी भरी. कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आस्वाद लिया.
मोर्शी निवासी प्रेमकुमार कलंत्री के निवासस्थान पर उनके परिवार की ओर से सभी सखियों की ओटी भरी गई. सभी सखियों ने गोराला गढ पर पिंगलादेवी के भी दर्शन किए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने सरला जाजू, पद्मा सारडा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इस समय मंगला तापडिया, कल्पना मालू, रेखा भूतडा, कल्पना राठी, सुनंदा मालानी, शोभा डागा, शोभा लड्ढा, वनमाला राठी, दुर्गा झंवर, पुष्पा राठी, माया डागा, किरण जाजू, पार्वती साबू, प्रीति सामरा, नूतन सामरा, कुसुम भट्टड, रेखा मंत्री, दर्शना मंत्री, लिला मंत्री सहित बडी संख्या में सखियां उपस्थित थी.

Back to top button