अमरावती

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

जेसीआई सेंचुरियन का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – जेसीआई सेंचुरियन महिला समूह की ओर से साल का पहला त्यौहार मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रेवसा स्थित अभ्यासा फार्म में हल्दी कुमकूम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं ने एकदूसरे को हल्दी, कुमकूम का तिलक लगाकर तिलगुड और वाण दिया. इसके बाद बच्चों की संगीतमय लूट की गई. वहीं उखाणे स्पर्धा का भी आयोजन किया गया. जिसमें आरती राठी ने बाजी मारी. इसी तरह संगीत कुर्सी स्पर्धा भी ली गई. जिसमें सोनाली पच्छीकर ने बाजी मारी. इस अवसर पर शितल राठी, जेसी अध्यक्ष जितेश डाकोटिया, निधि केडिया, प्रकाश तनवानी, मयुर झंवर मौजूद थे. वहीं महिला समूह की बीते वर्ष की सभापति शितल हेडा, निता झंवर, प्रियंका जाखोटिया, पूनम राठी, शितल घारड,आरती राठी, डॉ.अश्विनी भट्टड, श्वेता झंवर, व्दिती मुंधडा, दिव्या मिरानी, स्वाती छांगानी, भाविका पुरसवानी, स्नेहल झंवर, कशीश जोसवानी, माधुरी छाछरिया, पद्मा खानझोडे भी मौजूद थी. महिला सभापति अर्चना बजाज ने सभी को बधाईयां दी. संचालन तृप्ती राठी ने किया. आभार रुचिता अग्रवाल ने माना. सफलतार्थ कविता वाडकर, सोनल पच्छिकर, राखी बजाज, तृप्ती राठी, सोनल जखोटिया ने प्रयास किया.

 

Related Articles

Back to top button