अमरावती

मकर संक्राति महोत्सव माहेश्वरी महिला मंडल ने उत्साह से मनाया

कोराना के कारण स्पर्धा आनलाईन ली गई

  • माहेश्वरी महिला मंडल के सदस्यों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया

अमरावती/दि.26 – मकर संक्राति याने सूर्य का धनु राशि में प्रवेश . हिन्दू महिने के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष में मकर संक्राति पर्व मनाया जाता है. यह पर्व पतंग महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है. पूरे भारतवर्ष के अलग-अलग राज्यों में वहां के स्थानीय तरीकों से मनाया जाता है. जैसे दक्षिण में पोंगल, उत्तर में लोहडी और पतंगोत्सव, मध्य में संक्राति तो पूर्वोत्तर में बिहू.
संक्राति के इसी पर्व को स्थानीय माहेश्वरी मंडल ने भी पतंग सजाओ’ स्पर्धा और ‘सास-बहू’, ‘जेठानी-देवरानी’ नृत्य स्पर्धा लेकर मनाया गया. इस स्पर्धा में मंडल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर सहभाग लिया. कोरोना के चलते यह प्रतियोगिता ऑनलाईन ली गई. जिसमें सहभागी होनेवाले प्रतियोगियों की पतंग सजाते हुए और नृत्य की वीडियों परीक्षको के पास दी गई. पतंग सजाओं स्पर्धा में सहभागी स्पर्धको ने मकर संक्रांति का अर्थ और महत्व, पर्यावरण की रक्षा कैसे की जाए तथा आज की पतंग रूपी युवा बेटियां धागे रूपी माता-पिता के बदौलत आसमान की ऊंचाईयां तो पाना चाहती है परंतु उन्हीं माता-पिता के संस्कारों को बंधन मानती है, जैसे सामाजिक संदेश दिए.
पतंग सजाओ स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार रक्षा मंत्री, द्वितीय पुरस्कार ललिता सोनी तथा कंसोलेशन पुरस्कार प्रीति लाहोटी ने प्राप्त किया. इसी तरह नृत्य स्पर्धा में लता मुंधडा और अर्चना कोठारी की जोडी ने 60 के दशक के किशोर कुमार के मस्ती भरे नृत्य को प्रस्तुत करते हुए प्रथम पुरस्कार दीपिका मंत्री और संगीता मंत्री की जोडी ने पति-पत्नी की व्यंग भारी नोक झोंक के साथ द्वितीय पुरस्कार तथा रूपा कासट और उर्मिला कासट की जोडी ने कंसोलेशन पुरस्कार प्राप्त किया है. परीक्षक का कार्य अंशु खत्री और राधिका मोहता ने बखूबी संभाला.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रोजेक्ट डायरेक्टर विद्या भैया, जयश्री तापडिया तथा मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनी राठी ने अथक प्रयास किए. जिसमें उनका साथ पूर्व अध्यक्ष प्रभा भाभी झवंर, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, वर्षा मालू, पूर्व सचिव सपना पनपालिया, कोषाध्यक्ष शीतल बुब ने दिया. विजयी स्पर्धको का मंडल के सदस्य प्रीति सोनी, सरिता मालानी, वर्षा चांडक, विमल काकानी, दीपा लढ्ढा, निशा राठी, प्रमिला डागा, ज्योती भाभी परतानी, पूजा दम्माणी, रितिका कासट, सीमा राठी, सोनल चांडक, दुर्गा जाजू, राजश्री सारडा, अंकिता पनपालिया, वंदना सोनी, प्रेरणा सादाणी, सीमा लढ्ढा, कविता मुंधडा, सुजाता गांधी, सरिता पनपालिया, ममता बजाज, शीतल गांधी,किरण मंत्री, कीर्ति चांडक, काजल साबू, पूनम भुतडा, सीमा राठी, सीमा तापडिया, निकिता चांडक, संगीता राठी, प्रभा काकानी, सोनाली राठी, सुशीला गांधी, वंदना राठी, ममता सोनी, स्मिता मालानी, मीना सोनी, चंदा भुतडा, रेखा भुतडा, मनोरमा बियानी, पूजा बजाज, कीर्ति गट्टानी, राधिका झंवर, हर्षा चांडक, सोनिया तापडिया, प्रीति मोहता, डॉ. शुभांगी चांडक आदि की ओर से अभिनंदन किया गया.

Related Articles

Back to top button