अमरावतीमहाराष्ट्र

मकर संक्रांति पर्व कंवरधाम में धूमधाम से मनाया गया

सिंधी महिला समाज का आयोजन

* विविध स्पर्धाओं के माध्यम से सिंधी संस्कृति की झलक मिली देखने
अमरावती/दि. 17– मकर संक्रांति उत्सव कंवरधाम में संत कंवरराम साहेब के गद्दीनशीन संत साई राजेश साहब कंवर के सानिध्य में मकर संक्रांति राममय मनाई गई. विविध प्रतियोगिता के माध्यम से सिंधी संस्कृती और परंपरा की झलक देखने को मिली. संत कंवरराम धाम ट्रस्ट, सिंधी महिला समाज, डॉ. रोमा राजेश बजाज व टीम, संत कंवर राम सेवा संकल्प के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति अर्थात तिरमुरी आकर्षक रूप से मनाया गया.

आरती व अरदास से मकर संक्रांति उत्सव की शुरूआत हुई. सिंधी तंबोला में राजू राजदेव, राजेश तलरेजा, संजय गगलानी ने सहभाग लिया. सिंधी तंबोला में प्रश्न मंजूषा और क्यू राऊंड में कविता मोरडिया, सरला मोरडिया, पूजा हरवानी, श्रद्धा मेहता, मीना घुंडियाल, पुशा दारा ने सहभाग लेकर आकर्षक उपहार जीते. रामलला प्राण प्रतिष्ठा का माहौल बनाया गया था. रस्सी गेम में भाविका झांबानी, बलून गेम में पिहू बत्रा ने शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते.

अंताक्षरी में ए व बी समूह को विजेता घोषित किया गया. उखाणे प्रतियोगिता में डॉ. रोमा राजेश बजाज व मीना नथानी ने जलवा बिखेरा. सिन्धी तंबोला में दया बजाज ने चांदी का सिक्का जीता. रोमा गेही, रेशमा गेही, श्रद्धा मेहता, पूजा हरवानी, पूनम आहूजा, पूरवादारा ने पुरस्कार जीते. संक्रांति महोत्सव अंतर्गत रस्सीखेंच, बलून गेम, उखाणा बोलना, राऊंड डान्स संत कंवरराम के भजन पर अंताक्षरी, सिंधी तंबोला और अपनी संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिता गेम रखे गये थे. भक्तों के लिए दस्तूर नगर माता मंदिर व कंवर नगर से बस सेवा का प्रबंध किया गया था. मकर संक्रांति उत्सव पश्चात लंगर प्रसाद का सैकड़ों ने लाभ लिया. तुलसी सेतिया ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सिंधी संस्कृति पर आधारित संक्रांति उत्सव को दिल से सराहा.

पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य दस्तूर नगर और मंदिर में सेवा देने वाली महिलाओं का विशेष सहभाग रहा. इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से साई राजेश मोरडिया, सर्वानंद मोरडिया, किशन मोरडिया, तुलसी सेतिया, लीलाराम कुकरेजा, सुदामचंद तलड़ा, सुरेंद्र पोपली, प्रशांत वानखडे, जयश्री मोरैया, करुणा सबला, श्रीमती नेभनानी, श्रीमती नवलाणी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने और सहभागी होकर आनंद उठाने वालों में डॉ. रोमा राजेश बजाज, अस्मा कुकरेजा, इशिता कुकरेजा, आयुष बुधलानी, खुशी कुकरेजा, मीना आडवाणी, हर्ष आडवाणी, गीता झांबानी, सपना हरवानी, दीपक तलरेजा, केपी कालरा, हसमत भारानी, अनिता दादलानी, विमला भागवानी, मीना घुंडियाल, चंदा घुंडियाल, संगीता तलरेजा, पुष्पा खत्री, शकुंतला नानवानी, छाया हरवानी, गोदावरी सावरा, जानकी मकवानी, माया छाबड़ा, कांता मेघानी, वर्षा खत्री, वंदना थारानी, भारती माखीजा, कोमल खत्री, तानिया मेघानी, जानवी केसवानी, रुही केसवानी, चंद्र केसवानी, सरला भुतड़ा, ममता साधवानी, मोहिनी मकवाणी, रेणू झांबानी, स्वाती झांबानी, आशा मेघानी, एकता तलरेजा, वर्षा मोटवानी, निशा पारवाणी, चंदा तलरेजा, रितिका शेरवानी, गीता नवलानी, पूनम आहूजा, तरुणा आहूजा, पुशा दारा, दया बजाज, मीना मखवानी, शिल्पा दारा, माया हरवानी, अनिता बुलानी, पिंकी बुलानी, ममता झांबानी, सोनी हरवानी, सिंधु शादी, रीटा शादी, सरिता बत्रा, लीलाराम कुकरेजा, सरला मोरडिया, कविता मोरडिया, ज्योति मोरडिया, शोभा मोरडिया, शालू राजपूत, वंदना गगलानी, राजकुमारी गागलानी, सुलोचना मकडेजा, निशा जगवानी, प्रीति पोपली, तुलसी तरडेजा, मीना नथानी, भारती गंगवानी, ज्योति मेघानी, शारदा राघानी, सरला आहूजा, सोनिया आहूजा, श्रद्धा मेहता, भाविका झांबानी, पिहू बत्रा, रोमा गेही, रेशमा गेही, भारती माखीजा, अनिता मोटवानी, बरखा गगलानी, प्रीति किंगर आदि ने सहभाग लिया.

* डॉ. रोमा बजाज की संकल्पना
डॉ. रोमा बजाज ने संक्रांति के पावन पर्व पर संक्रांति उत्सव में सिंधीयत की आभा बिखेरी. पहली बार संत कंवर राम के भजन पर अंताक्षरी व सिंधी तंबोला का उत्सव में सहभाग किया गया. पतंगबाजी का भी आनंद लिया. इतना ही नहीं तो राम मंदिर में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा पर मटकी पर जय श्रीराम लिखकर जय श्रीराम के नारे लगाये गये. डॉ. रोमा राजेश बजाज की संकल्पना की सभी उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहना की और यादगार आयोजन के लिए साधुवाद दिया.

Related Articles

Back to top button