* नारी सशक्तिकरण और संस्कृति संगम का उदाहरण
अमरावती /दि.22– तापडिया सिटी सेंटर मॉल में मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 1500 से अधिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज की. 400 से अधिक प्रतिभागियों ने विविध स्पर्धा व आयोजन में हिस्सा लिया. यह आयोजन नारी सशक्तिकरण पारंपारिक संस्कृति के संगम का सुंदर उदाहरण बना.
दोपहर 4 बजे पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति और पारंपारिक खेलों ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया था. लोकगीतों, डान्स परफॉर्मन्स और विशेष ‘फैशन शो’ ने अवसर को यादगार बना दिया. कार्यक्रम में तापडिया सिटी सेंटर मॉल की संचालिका सीए अनुपमा लढ्ढा, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की उपअभियंता स्नेहा धावडे और मेडिको क्वीन डॉ. प्रिया पवार ने अपने संबोधनों से महिलाओं को नई उंचाईयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया. विशेष आकर्षण अलग-अलग वर्ग आयु की महिलाओं के लिए सखी फैशन शो, पारंपारिक उखाना स्पर्धा और टीम गेम्स जैसे फुगडी व डान्स राउंड शामिल रहे.
साढे 4 घंटे चले कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन हुआ. आयोजन समिति ने इस सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया.