अमरावतीमहाराष्ट्र

सुंदर स्त्रियों के लिए मकर संक्रांति भारी

मौनी अमावस्या का कुंभ स्नान 29 जनवरी को

* अकोला पुरोहित संघ की घोषणा
अकोला/दि.23– इस बार मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार 14 जनवरी को आ रहा है. यह मकर संक्रांति कुमारी कन्या और सुंदर महिलाओं के लिए भारी रहने की संभावना है. इसलिए वे सुरक्षा के उपाय कर लें. यह अनुरोध अकोला पुरोहित संघ ने किया है. संघ की महत्वपूर्ण सभा चित्रा चौक के बालाजी मंदिर में संपन्न हुई. जिसमें विशेष रूप से संक्रांति और उसके प्रभावों को लेकर विचार विनिमय हुआ.
सभा में पंडित सर्वश्री शिव शर्मा, हेमंत शर्मा, बाबूलाल तिवारी,राजू भाई जाडा, प्रमोद तिवारी,श्याम अवस्थी ,श्याम झां, सुमित तिवारी, अलोक शर्मा,दीपक तिवारी, लाला तिवारी,रवि कुमार शर्मा और अन्य उपस्थित थे. सभा में बताया गया कि 14 जनवरी मकर संक्रांति को प्रयागराज कुुंभ का पहला शाही स्नान होगा. द्बितीय महाशाही स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या को रहेगा. इस बार के स्नान का महत्व बढ गया है. गुरू वृषभ राशि में होने से चंद्र,सूर्य मकर राशि में रहने पर गंगा स्नान का महत्व बढ जाता है. बसंत पंचमी का तीसरा शाही स्नान 2 फरवरी और उदय तिथि का 3 फरवरी को स्नान हो सकता है. विविध अखाडे और साधु संत उदय तिथि का स्नान अपनाते हैं. सामान्य स्नान 10 जनवरी पुत्रदा एकादशी,13 जनवरी पूर्णिमा, 25 जनवरी एकादशी, 27 जनवरी सोम प्रदोष, 4 फरवरी रथ सप्तमी, 5 फरवरी भीम अष्टमी, 8 फरवरी जया एकादशी, 10 फरवरी सोम प्रदोष, 12 फरवरी पूर्णिमा, 24 फरवरी एकादशी, 26 फरवरी महाशिवरात्रि इस प्रकार रहने की घोषणा पुरोहित संघ ने की.

Back to top button