अमरावतीमहाराष्ट्र

कल मकर संंक्रांति : खरीदारी के लिए बाजार में भीड

हल्दी-कुमकुम के लिए उपहार की जमकर खरीदी

अमरावती/दि.13-नए साल का पहला पर्व मकर संक्रांति कल यानी 14 जनवरी को उत्साह से मनाया जाएगा. यह त्योहार एक दूसरे का तिल-गुड बांटकर मिठास बढाने वाला त्योहार है. खासतौर पर महिलाओं और बच्चों को इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है. दिन में पतंग उडाने का उत्साह बच्चों व बडों में दिखता है. इसके साथ ही महिलाएं घर में तरह-तरह के व्यंजन बनाने में व्यस्त रहती है. तिल-गुड के लड्डू, बाजरे की रोटी, मूंग की खिचडी, तथा अन्य पकवान बनाने की परंपरा है.
संक्रांति पर्व से हल्दी-कुमकुम का विशेष महत्व होता है. महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहार बांटती है. शहर के बाजार में रविवार को उपहार सामग्री खरीदी महिलाओं की भीड उमडी. संक्रांति के एक दिन पहले भोगी मनाई जाती है. पर्व के लिए बाजार में तिल-गुड, सेम की फल्ली, बटाना, बेर, गन्ना, मिट्टी के छोटे मटके, हरभरा आदि की खरीदारी की गई. मकरसंंक्राति से लेकर रथसप्तमी तक घर-घर में हल्दी-कुमकुम का आयोजन किया जाता है. सुहागिन महिलाएं हल्दी-कुमकुम लगाकर उपहार बांटती है.
* विविध सामग्री से सजा बाजार
हल्दी-कुमकुम के लिए बाजार में विविध उपहार सामग्री उपलब्ध है. शहर के मोची गली, गांधी चौक, रुक्मिणी नगर, विलास नगर, इतवारा बाजार, जवाहर गेट सहित अन्य स्थानों पर उपहार सामग्री की दुकानें सजी है.

Back to top button