अमरावती/ दि.5– जनवरी महीने में आने वाले मकर संक्राती पर्व बडे उत्साह के साथ मनाया जाता है. पिछले साल की तुलना में इस साल तील और गुड के दाम कम होने की वजह से त्यौहार की मिठास बढेगी. मकर संक्रांति का त्यौहार देशभर मे पौष महीने में उत्साह के साथ मनाया जाता है. भारतीय त्यौहारों में मकर संक्रात का बडा महत्व है. इस दिन महिलाएं एक दूसरे को वान देती है.
किसानों का खेत में स्थित चना, गन्ना, तील आदि ईश्वर को अर्पित किए जाते है. घर-घर वान के साथ तील, गुड देने की भी प्राचीन परंपरा है. इस दिन से दिन तील-तील बढता है. इस साल पिछले साल की तुलना में तील व गुड के दाम कम है. तील्ली 125 से 140 रुपए प्रति किलो है तथा गुड के दाम 38 से 50 रुपए प्रतिकिलो है. तिल्ली की आवक राजस्थान व गुजरात से होती है और गुड की आवक पश्चिम महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश से होती है. उत्तर प्रदेश से आनेवाले गुड की कीमत पश्चिम महाराष्ट्र की तुलना में कम है. आगामी 10 तारीख से गुड की मांग बढेगी ऐसा व्यापारियों व्दारा कयास लगाया जा रहा है.