अमरावती/ दि.7 – दोनद के बाढ पीडितों को लेआउट बनाकर देकर उनकों वहां का कब्जा देने की मांग को लेकर बाढ पीडितों ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, सरकार की ओर से पेढी नदी पर बांध बनाने का नियोजन किया गया है. साल 2007 में इसका प्लॉन तेैयार किया गया है. इसके लिए दोनद के बाढ पीडितों का पुनर्वास करने की भी योजना है. दोनद के नागरिकों का पुनर्वास रुस्तमपुर गुट नंबर 17 क्षेत्र 3.86 हेक्टेअर आर के अलावा नेमतापुर गुट नंबर 167 के 2 हेक्टेअर जमीन नांदगांव पेठ की ई-क्लास जमीन को मंजूर कराकर वहां पर दोनद के नागरिकों का पुनर्वास करने की योजना है, लेकिन यहां पर अतिक्रमण किया गया है. जिसके चलत यह अतिक्रमण हटाकर दोनद ग्रामवासियों को पुनर्वास के लिए यहां पर जमीन के पट्टे दिये जाए. निवेदन सौंपते समय अनिकेत मनोहर, विकास दउदपुरे, मयुर वरटकर, आकाराम आठवले, बाबाराव मनोहर, शंकरराव मोरे, सुखदेव मनोहर, दादाराव मनोहर, अरुण इंगले, निलेश मोरे, संदीप शिंदे, प्रकाश मोरे, दादाराव शिंदे, मनोहर इंगले, वी.एन.इंगले, गौतम मनोहर, अर्जुन मनोहर आदि उपस्थित थे.