अमरावती/दि.15– मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रकाश बनसोड ने बडनेरा शहर और सीमावर्ती भागों के विकास एवं मूलभूत सुविधाओं हेतु बजट में भरपूर प्रावधान करने का अनुरोध प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर से किया है. आष्टीकर को आज सौंपे पत्र में बनसोड ने कहा कि, बडनेरा जुनी बस्ती और नई बस्ती एवं शहर के सीमावर्ती भागों के लिए अनेक शीर्ष से राशि आवंटन रहने पर भी विकास कार्य नहीं हो पाए है उन पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यता है. कई काम प्रलंबित पडे है. उन्हें पर्याप्त निधि आवंटित की जाए तो वे पूर्ण हो जाएंगे और लोगों को राहत मिलेगी.
* सडक से लेकर बगीचे तक
बनसोड ने पिछली बारिश में बडनेरा के अनेक रास्ते खड्डो से पट जाने और उनकी मरम्मत न हो पाने की तरफ ध्यान खीचा. ऐसे ही नए बगीचे और खेल के मैदान विकसित करने की आवश्यकता जताई. बनसोड ने अर्थ संकल्प में अंतर्गत पहुंच मार्ग, स्मशान भूमि, कब्रस्तान, मनपा शालाओं की मरम्मत और नालियों से उचित निकासी के लिए प्रावधान करने का अनुरोध डॉ. आष्टीकर से किया. उन्होंने कहा कि, अमरावती की तरह बडनेरा के लोगों को भी ग्रीन जिम मिलने चाहिए. इसकी सामग्री और देखभाल की अपेक्षा उन्होंने जताई.