अमरावती

शक्ती कानून में गल्फ एक्ट का प्रावधान करें

हेल्पिंग हैंड संगठन का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८– महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाए गए शक्ती कानून में गल्फ एक्ट का कड़ाई से प्रावधान करने की मांग को लेकर आज हेल्पिंग हैंड संगठन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि आज पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन समाज में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. राज्य में महिला अत्याचार की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है. महिला अत्याचार को अंजाम देनेवाले आरोपी आसानी से छूट रहे है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य में शक्ती कानून को लागू किया गया है. लेकिन इस कानून का भय भी नजर नहीं आ रहा है. इसीलिए महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सिरीया सरकार की ओर से लागू किए गए गल्फ एक्ट को भी राज्य में लागू करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय भूषण दलाल, सुषमा कोठीकर, किरण देशपांडे, श्रद्धा गहलोत व दिपीका रहाटे मौजूद थीं.

Related Articles

Back to top button