अमरावती

शिक्षक सेवानिवृत्ति के पश्चात समाजकार्य करें

नरेश्चंद्र ठाकरे का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – शिक्षक अपनी सेवानिवृत्ति के पश्चात समाजकार्य करे जिससे उनके व्दारा की गई सेवा का फायदा समाज को हो. सभी शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति के पश्चात अपना समय समाजिक कार्यो में व्यतीत करना चाहिए ऐसा प्रतिपादन श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे ने व्यक्त किया. वे स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के सेवानिवृत्त शिक्षकों के बिदाई समारोह में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष नरेशचंद्र ठाकरे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में शाला समिति सदस्य एन.एस. गावंडे, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के आजीवन सदस्य नानासाहब पाटिल, दिनेश अर्डक, शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक एस.एन गुर्जर, आर.एम. देशमुख, शिक्षक प्रतिनिधि बी.पी. पावडे, प्रदीप घोटे, सत्कारमूर्ति विजय गावंडे, छाया गावंडे, श्रीधर लबडे, लता लबडे, विद्या कानफाडे, डॉ. परिमल लबडे उपस्थित थे.
शाला के सेवानिवृत्त शिक्षक विजय गावंडे, श्रीधर लबडे व विद्या कानतोडे, की सेवानिवृत्ति पर बिदाई समारोह के साथ शाला परिसर में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शाला परिसर में विविध प्रकार के पौधे लगाए गए. इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों का मान्यवरों के हस्ते शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह तथा भेंट वस्तु प्रदान कर सहपरिवार सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया तथा प्रास्ताविक सपना राउत ने रखा व आभार संदीप ठाकरे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button