अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एआई को टूल बनाएं, चुनौती से पार पाएं

राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सीए तलाठी की सलाह

* अमरावती मंडल से खास बातचीत
अमरावती/ दि. 14-देश के वित्त मंत्रालय को वित्तीय प्रावधानों और अर्थव्यवस्था को गति देनेवाली सलाह देने में सक्षम राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटंड संस्थान के अध्यक्ष रहे युवा सीए अनिकेत तलाठी ने कहा कि सिन गुड्स पर 35 प्रतिशत टैक्स का प्रावधान उन्हें गलत नहीं लगता. आखिर देश का स्वास्थ्य बजट बढता है. इसलिए सिन गुड्स जैसे तंबाखू, सिगरेट, शराब पर टैक्स बढाया जाता है तो इसका विरोध कैसे करेंगे. अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में सीए तलाठी ने बताया कि जल्द होनेवाली जीएसटी काउंसील की बैठक में अनेक वस्तुओं पर टैक्स की घट- बढ के बारे में निर्णय होेने वाला है. सीए तलाठी ने प्रस्तावों के बारे में प्रश्न यह कहकर टाल दिए कि जो सिर्फ प्रस्ताव है उस पर कैसे कुछ कहा जा सकता है.
सीए की राष्ट्रीय परिषद में बतौर मुख्य अतिथि व विशेषज्ञ वक्ता के रूप में सहभागी होने अहमदाबाद से विशेष रूप से पधारे सीए तलाठी ने कई प्रश्नों के तडातड उत्तर दिए. अमरावती मंडल से बातचीत में सीए तलाठी ने बताया कि आयसीएआई ने अपने पाठ्यक्रमों में एआई की चुनौती को देखते हुए महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. उल्लेखनीय है कि सीए तलाठी आयकर कानूनों के देशभर के अग्रणी विशेषज्ञ माने जाते हैं. उनके दादाजी एचएम तलाठी और पिता सुनील तलाठी भी सीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. तीन पीढियों से राष्ट्रीय संस्थान से जुडा अनूठा परिवार उनका है. सीए तलाठी ने एआई को चुनौती की बजाय अवसर बनाने की सलाह युवा सीए को दी.
टूल बना लें, बढेगी क्षमता
अनिकेत तलाठी ने कहा कि तकनीक कभी भी मानव मस्तिष्क और भावनाओं का स्थान नहीं ले सकती. निश्चित ही एआई को अपना लिया तो चार्टर्ड अकाउंटंट के काम में वह बडी उपयोगी सिध्द हो सकती है. उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि कैलकुलेटर और कम्प्यूटर आने पर भी इस प्रकार की बातें की गई थी. किंतु आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आप का बार बार किया जानेवाला रिपीट काम में सहयोगी टूल बन जायेगा. उसे अपनाने की कोशिश पहले दिन से शुरू कर देना सीए और प्रोफेशनल्स के लिए लाभदायी रहेगा. उसका खौफ लेकर काम नहीं चलनेवाला. वैट और जीएसटी लागू होते समय भी अनेक प्रकार से डराया गया था. अब सभी यूज टू हो रहे हैं.
सीए जीपीटी लांच
सीए तलाठी ने बताया कि चैट जीपीटी की तर्ज पर राष्ट्रीय संस्थान ने सीए जीपीटी लांच किया गया है. जिससे एआई की सभी चुनौतियों से निपटने और उसे अपना टूल बनाने की दिशा में सीए उपयोग कर सकते हैं. यह आवश्यक हैं. इसमें रिंग फेन्सींग जैसी व्यवस्था का उपयोग किया गया है. अपनी सीमा में रहते हुए और सुरक्षित सभी बातें इसके माध्यम से सीए जान व समझ सकते हैं. क्षमता बढाने में यह बडा उपयोगी होने का दावा उन्होंने किया.
*वित्तीय ज्ञान अभियान
सीए संस्थान के अध्यक्ष रहे तलाठी ने कहा कि आयसीएआई ने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए वित्तीय ज्ञान मुहीम छेड रखी है. उसी प्रकार 11 भाषाओं में कोर्स बनाया गया है. जो देशभर के लोगों को रेडियो टेलीविजन और सोशल मीडिया पर उपलब्ध र्हैं. इस माध्यम से ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकेगा. जो इन दिनों बहुतेरे हो रहे हैं. सभी को इन से सावधान रहना होगा.
* जीएसटी सरलीकरण शुरू
वित्त मंत्रालय में पदेन सलाहकार रहे अनिकेत तलाठी ने कहा कि जीएसटी कानून को और सरल बनाने की सरकार व संस्थाओं की कोशिशें जारी है. व्यापारियों को दिक्कत न होने पाए. इसके लिए सहूलियत की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. नई टैक्स प्रणाली को एडाप्ट करने में समय लगता ही हैं. पहले से बेहतर स्थिति हैं. व्यापारियों की दिक्कतें दूर करना आवश्यक हैं.

Back to top button