अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती के भले के लिए अलिम पटेल को करें विजयी

आजाद पार्टी के अध्यक्ष, सांसद चंद्रशेखर का आवाहन

* भव्य रोड शो, उमडा युवा जनसागर
* इर्विन चौक पर जंगी सभा भी
अमरावती /दि. 15- अमरावती में डॉ. अलिम पटेल ने गत 10 वर्षों में दलितों, युवाओं और सभी समाज के पिछडा वर्ग हेतु भरपूर और विधायक कार्य किए हैं. अब उनके लिए आपको वोट देने की बेला आई है. उन्हें बहुमतों से विजयी करने की अपील आजाद समाज पार्टी के सर्वेसर्वा और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने किया. वे इर्विन चौक पर जंगी सभा को संबोधित कर रहे थे. मंच पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी और अन्य की उपस्थिति थी. उम्मीदवार डॉ. अलिम पटेल का हाथों में हाथ लेकर उसे उंचा उठाकर सांसद आजाद ने उन्हें विजयी करने की अपील की.
सांसद आजाद ने कहा कि, अलिम पटेल गत 10 वर्षों से पिछडा वर्ग और दलितों के लिए भरपूर काम कर रहे हैं. उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के अलावा उनके साथ कोई अन्याय-अत्याचार होने पर कडी भूमिका लेकर शासन-प्रशासन के सामने गए हैं. ऐसे में अमरावती के भले के लिए उनका विजयी होना आवश्यक है. आजाद ने दावा किया कि, उन्हें विश्वास है कि, अमरावती के लोग फौज में रहकर भी देशसेवा कर चुके अलिम पटेल को विधानसभा में भेजेंगे.
* जोरदार रोड शो, उमडे युवा
यूपी के सांसद चंद्रशेखर आजाद का पठान चौक से इर्विन चौक तक जोरदार रोड शो आयोजित किया गया. उसे भी जोरदार रिस्पांस मिला. हजारों युवा उन्हें देखने के लिए न केवल सडकों पर उमडे बल्कि अपनी गाडियां लेकर उनके साथ इर्विन चौक तक चले. युवाओं में चंद्रशेखर आझाद के प्रति बडा क्रेझ नजर आया. रोड शो में उनके साथ सेल्फी लेने का भी नजारा था.

* देश संविधान से चलें, युवाओं को मिले रोजगार
* चंद्रशेखर आजाद की मीडिया से बात
इर्विन चौक पर जनसभा के बाद उपस्थित मीडियाजनों से बात करते हुए सांसद आजाद ने स्पष्ट कहा कि, हमारा एजेंडा यही है कि, देश का कामकाज संविधान के अनुसार चलना चाहिए, युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. आज देश की जनता भयंकर महंगाई जूझ रही हैं. वहीं कुछ लोग सांप्रदायिकता फैलाने में लगे है. जबकि सभी जानते हैं कि, मूलभूत मांगे अच्छी सडके, पानी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ सेवा आज भी कई लोग इनसे वंचित है. इसलिए आजाद समाज पार्टी इसी एजेंडा को लेकर पूरे देश में काम कर रही है. आजाद ने कहा कि, समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में लाना उनकी पार्टी का मकसद है. वे यही चाहते हैं कि, सभी पिछडा वर्ग के लोग हमें ताकत दे. ऐसे कानून बनाए जाए जो प्रत्येक हाथ को काम देना सुनिश्चित करें. उन्होंने दोहराया कि, महंगाई के कारण आम लोगों की कमर टूट रही है. जबकि व्यवस्था ऐसी है कि, किसानों को उनकी उपज के बराबर दाम भी नहीं मिल रहे. यह व्यवस्था अधिक दिनों तक नहीं चलेगी.

Related Articles

Back to top button