सभी बीमारी की औषधी अपने अस्पताल में उपलब्ध करे
प्रहार जनशक्ति की ओर से कामगार राज्य बीमा योजना प्रबंधक को निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – प्रहार जनशक्ति की ओर से व्यवस्थापक कामगार राज्य बीमा योजना को अपनी योजना अंतर्गत आनेवाली सभी हॉस्पीटल की जानकारी देने के संबंध में निवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि राज्य कर्मचारी बीमा योजना अंतर्गत सुरक्षा रक्षक मंडल में लगभग २२०० सुरक्षा रक्षक है. जिसमें ७० प्रतिशत कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य यह हदय विकार व मधुमेह रोग से परेशान है. अपने अस्पताल में इस बीमारी पर औषधी उपलब्ध नहीं रहती व बीमा योजना अंतर्गत निजी अस्पताल में भी यह उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण कर्मचारियों में असंतोष निर्माण हुआ है. उसी प्रकार निजी अस्पताल के खर्च हुए बिल तीन महिने के अंदर मंजूर करे. सभी अस्पताल की सूची संगठन को दे. सभी बीमारी की औषधी अपने अस्पताल में उपलब्ध करे. अपने अस्पताल के डॉक्टर व अन्य कर्मचारी के व्यवहार में सुधार करे.
अत: इस निवेदन में दी गई तारीख से लेकर सात दिन के अंदर इस मांग का विचार करे अन्यथा अपने कार्यालय में प्रहार स्टाईल आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी अध्यक्ष संजय कदम, सचिव गौरव ठाकरे कोषाध्यक्ष अजय बाकोडे की ओर से दी गई है.