अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रकरणों का तत्काल निपटारा होने के लिए सभी प्रयास करें- उपायुक्त संजय पवार

विभागीय लोकशाही दिन में 27 प्रकरणोें पर सुनवाई

अमरावती/दि.9– नागरिको की ओर से प्राप्त आवेदन पर विहित समय पर कार्यवाही होना आवश्यक है. उस अनुसार विभागीय लोकशाही दिन के लिए दखल मामलों का संबंधित विभाग की ओर से समय पर रिपोर्ट प्राप्त करके मामले का तत्काल निपटारा होने की दृष्टि से सभी प्रयास करे तथा की गई कार्रवाई संबंध में संबधित शिकायतकर्ताआेंं को सूचित करें. ऐसे निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त संजय पवार ने दिए. इस समय लोकशाही दिन में 27 दखल प्रकरणों पर चर्चा करके उस अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के सूचना भी उन्होंने संबंधित विभाग को दी.
विभागीय आयुक्तालय की सभागृह में उपायुक्त पवार की अध्यक्षता में लोकशाही दिन संपन्न हुआ. उस समय वे बोल रहे थे. उपायुक्त राजू फडके, समाज कल्याण विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त सुनील वारे सहित पुलिस, महापालिका, राजस्व, सहकार, कृषि, जलसंधारण व उर्जा विभाग के अधिकारी इस समय उपस्थित थे.
इस समय उपस्थित शिकायतकर्ताओं की बाते सुनी गई. प्रलंबित मामलों का निपटारा करने की दृष्टि से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश उपायुक्त पवार ने संबंधित विभाग को इस समय दिए.

Related Articles

Back to top button