अमरावती/दि.10– विदर्भ का अनुशेष दूर करना हो तो उसके लिए सभी के प्रयासों की आवश्यकता है, ऐसा विदर्भ वैधानिक विकास मंंडल के पूर्व सदस्य डॉ. संजय खडक्कार ने कहा. वे संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के डॉ. पंजाबराव देशमुख विभागीय अर्थव्यवस्था अध्ययन व नियमन केन्द्र तथा विदर्भ अर्थशास्त्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित विदर्भ प्रदेश के असमतोल स्वरूप व आवाहन इस विषय पर राज्यस्तरीय चर्चासत्र में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यापीठ के प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे ने की तथा उदघाटन व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. रविंद्र कडू के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण रघुवंशी, वसंतराव नाइक मिशन अध्यक्ष नीलेश हेलोंडे पाटिल, विदर्भ अर्थशास्त्र परिषद के अमरावती विभागीय सचिव डॉ. संजय कोठारी, नागपुर विभाग सचिव विठ्ठल घिनमिने, डॉ. पंजाबराव देशमुख विभागीय अर्थव्यवस्था अध्ययन व नियमन केन्द्र समन्वय डॉ. महेन्द्र मेटे उपस्थित थे.