अमरावती

पुरानी पेंशन योजना के सभी लाभ पूर्ववत करें

27 को नागपुर में आत्मक्लेश आंदोलन

महाराष्ट्र राज्य जूनी पेंशन संगठना ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी                                                                 अमरावती/दि.19- राज्य के 1 नवंबर 2005 के बाद नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारियोें को 1982-84 की पुरानी पेंशन योजना के सभी लाभ पूर्ववत लागू करने की मांग को लेकर, महाराष्ट्र राज्य पुरानी पेंशन योजना के जिलाध्यक्ष गौरव काले, प्रदेश उपाध्यक्ष नामदेव मंटागे, जिला सचिव प्रज्जव घोम व विभागी सहसचिव आशीष ढवले ने नागपुर में 27 दिसंबर को पदयात्रा करते हुए विधानभवन पहुंचकर आत्मक्लेश आंदोलन करने की घोषणा की हैं.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड राज्य में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू की गई हैं. लेकिन राज्य में यह योजना न होने से प्रशासन संभालने वाले नए कर्मचारियों को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद वृद्धावस्था का जीवन असुरक्षित लग रहा हैं. उनमें निर्माण हुई असुरक्षिता दूर कर उन्हें पुरानी पेंशन के सभी लाभ उपरोक्त प्रांतों की तरह लागू कर उनकी सेवानिवृत्ति व मृत्यु के बाद का भविष्य सुरक्षित करना आवश्यक हैं. इस कारण 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से पेंशन बाईक यात्रा बापूकुटी सेवाग्राम से बुटीबोरी, 26 को बुटीबोरी से समाजभवन खापरी और 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे से पदयात्रा व आत्मक्लेश आंदोलन नागपुर विधानभवन के सामने किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button