
* जिलाधिकारी कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठके
अमरावती/दि.1 – शासकीय शालाओं में पट संख्या बढाने का निर्धार किया गया है. पटसंख्या बढाते समय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही शालाओं में पीने का शुध्द पानी, स्वच्छ प्रसाधन और ई सुविधा प्राथमिकता से देने के निर्देश शिक्षा मंत्री दादा भुसे ने आज पूर्वान्ह जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए. बैठक में विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, सीईओ संजीता मोहपात्रा मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, शिक्षा उप संचालक नीलिमा टाके गुल्हाने, आरडीसी अनिल भटकर, शिक्षाधिकारी अनिल माहोरेख्, प्रिया देशमुख आदि उपस्थित थे.
कंपाउंड वॉल और पेड पौधे
मंत्री महोदय ने जहां तक संभव हो सके शाला परिसर में पेड पौधे लगाने, उनका जतन करने, परिसर स्वच्छ रखने एवं कपाउंड वॉल प्राथमिकता से बनवाने के निर्देश दिए. इसके लिए डीपीसी से फंड लेने के अलावा पीएसआर फंड से भी धन जुटाने की बात उन्होंने कही.
* आइडल अध्यापकों से संवाद
दादा भुसे ने कहा कि आइडल अध्यापकों से समस्त राज्य में संवाद कर रहे हैं. उसी प्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जिला परिषद शालाओं में नवोपक्रम क्रियान्वित कर अध्यापक पढा रहे है. विद्यार्थी भी यश प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने शाला की छोटी से छोटी समस्या के हल करने के निर्देश दिए. शिक्षाधिकारियोें से शालाओं को विजिट देने कहा. शिक्षकों के विदेश अभ्यास दौरे भी आयोजित किए जायेंगे. उन्होंने आमूलाग्र बदल के लिए अधिकारियों से प्रयत्न करने कहा.
* पहले दिन अफसर रहे तैनात
अपनी साफगोई के लिए प्रसिध्द मंत्री महोदय ने नये सत्रारंभ पर अधिक से अधिक शालाओं में अधिकारियों को मौजूद रहने और नन्हें विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करने खासतौर से कहा. उसी प्रकार शाला में नये उपक्रमों को प्रोत्साहन देने की बात कही.