अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ और राजकमल उडानपुल के नीचे डेरा जमाकर बैठे घुमंतूओं का बंदोबस्त करें

महानगर के प्रहार संगठन ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.11– अमरावती शहर के राजकमल और राजापेठ चौक के उडानपुल के नीचे पीछले काफी समय से डेरा जमकर बैठे घुमंतुओं का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के भूषण देशमुख के नेतृत्व में नागरिकों ने मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, राजकमल चौक और राजकमल चौक उडानपुल के नीचे डेरा जमाकर बैठे घुमंतुओं के उत्पात और गंदगी के कारण आम नागरिकों सहित परिसर के व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है. नेहरु मैदान पंचवटी चौक सहित अन्य स्थानों पर इन घुमंतूओं का डेरा है. दिनोंदिन इन लोगों की संख्या बढती जा रही है. राजकमल चौक और राजापेठ उडानपुल के नीचे घुमंतू अपने परिवार के साथ रहकर वहीं चूल्हा जलाकर खाना बनाते है और वहीं पर गंदगी करते है. रात को उडानपुल के नीचे ही सोना और दिन निकला कि, बच्चों के साथ वाहन चालकों से भीख मांगकर यातायात में दुविधा निर्माण करते है. साथ ही सुबह की प्रात:विधि और लघुशंका भी वहीं पर बैठकर करते है. जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही क्षेत्र के व्यवसायी त्रस्त हो गये है. मनपा के प्रवेश द्वार के सामने ही उनका उत्पात शुरु रहता है. इसके बावजूद मनपा का सुस्त प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता. दिनोंदिन इन घुमंतुओं की बढती परेशानी को देखते हुए अब प्रहार जनशक्ति पार्टी ने रोशन देशमुख के नेतृत्व में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपकर इन घुमंतूओं का बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है. अन्यथा प्रहार संगठन ने अपने तरह से उनका बंदोबस्त करने की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में रोशन देशमुख, विनायक मंगलवार, मंगेश कविटकर, राजेश कडू, सुनील राउत, धीरज सोनी, अरविंद डबरे, अमोल कावलकर, जुगलकिशोर राठी आदि का समावेश था.

Back to top button