अमरावती/दि.17– बडनेरा ग्रामीण क्षेत्र के भातकुली तहसील में किसानों को जंगली सुअरों के आतंक का सामना करना पड रहा है. आए दिन सुअर, हिरन, रोही, बंदर इन वन्यजीवों द्वारा खेतों में उत्पात मचाने से फसलों का नुकसान हो रहा है. यहां के किसानों की व्यथा सुनने की मानसिकता जनप्रतिनिधियों को नहीं. भातकुली तहसील के कोलटेक गांव में जंगली सुअरों ने फसलों का भारी नुकसान किया. त्रस्त किसानों ने समाजसेवी नितिन कदम को इस संबंध में जानकारी दी. किसानों की फसल का नुकसान होने से नितिन कदम ने तुरंत नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर जवाब मांगा. तथा अधिकारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद अधिकारियों ने भी सकारात्मक प्रतिसाद देकर जल्द ही नुकसान ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर मुआवजा देने की बात कही. इस समय स्वप्नील मालधुरे, अभिषेक सवाई, सोपान भटकर, संदीप कोलटेके, भोजराज कोलटेके, गजानन कोलटेके, राजू रावटाले, गणेश डागवाले, श्रीराम कोलटेके, निवृत्ति कोलटेके, समेत भातकुली परिसर के किसान व संकल्प बहुउद्देशिय संस्था के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.