* कहा किसानों व युवाओं की बडी आकांक्षा
अमरावती/दि.9– युवा सेना के अमरावती लोकसभा प्रमुख प्रवीण दिधाते ने रामटेक क्षेत्र से सतत पांचवीं बार विधानसभा पर चुने गये युवा नेता आशीष जायस्वाल को देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने की मांग उठाई है. दिधाते ने दावा किया कि, किसानों और युवाओं की भी बडी इच्छा है कि, आशीष जायस्वाल को मंत्री बनाया जाये. इससे युवाओं और किसानों के लिए जायस्वाल विजन लेकर बढिया कार्य करने की अपेक्षा भी युवा सेना नेता ने व्यक्त की.
दिधाते ने शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे से उपरोक्त अनुरोध किया है. दिधाते ने कहा कि, आशीष जायस्वाल शिवसेना पक्ष प्रमुख बालासाहब ठाकरे के 80 प्रतिशत समाजकारण का संकल्प लेकर राजनीति में शिवसेना के माध्यम से आये. समाजकारण करते हुए लगातार पांचवां चुनाव एड. जायस्वाल जीते हैं. जिससे उनका मंत्री पद पर स्वाभाविक हक बनता है. जायस्वाल ने विदर्भ में शिवसेना को मजबूत करने के लिए सदैव प्रयत्न किये है. आशीष जायस्वाल के रुप में पार्टी के पास एक अच्छा नेतृत्व उपलब्ध हुआ है. पांच बार विधानसभा जीतने वाले युवा नेता को पार्टी मजबूत करने के विचार से मंत्री बनाना बेहतर रहेगा.