अमरावती- दि. 18 ‘कॅच द रेन’ जलशक्ति अभियान द्बारा जलपुनर्भरण व जलस्त्रोतों के संवर्धन के कार्यो को सभी विभाग सफल बनाए, ऐसा आवाहन अभियान के संचालक विश्वजीत कुमार ने किया है. वे अभियान पर अमल किए जाने हेतु और अभियान की समीक्षा के लिए अमरावती जिले के दौरे पर है.
जलशक्ति अभियान के संचालक विश्वजीत कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में विविध विभागों के अधिकारियों से संपर्क साधा. बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा व अधिकारी उपस्थित थे. विश्वजीत कुमार ने आगे कहा कि इस उपक्रम में ग्र्राम पंचायतों का सहयोग आवश्यक है. पानी की समस्या का निराकरण करने हेतु जलपुनर्भरण व जलस्त्रोंतो का संवर्धन भी आवश्यक है. सभी स्थानीय स्वराज्य संस्थाएं विविध उपक्रमों के माध्यम से इस उपक्रम को सफल बनाए, ऐसा आवाहन विश्वजीत कुमार ने किया. बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर व जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने भी अपने विचार व्यक्त किए. जलशक्ति अभियान के संचालक विश्वजीत कुमार कल कोलकास, वडाली, चिरोडी यहां भेंट देकर कामों की समीक्षा करेंगे.