अमरावतीमुख्य समाचार

निगमायुक्त, लॉज मालिक, इंजीनियर और ठेकेदार को आरोपी बनाएं

मृत मजदूरों की पत्नियों व पिता ने की मांग

* कोतवाली की थानेदार को सौंपी लिखित शिकायत
* राजेंद्र लॉज के मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत का मामला
अमरावती/ दि.2 – स्थानीय प्रभात चौक स्थित राजेंद्र लॉज काफी पुरानी होने के कारण ढह गई. इसके मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हुई. जिसमें यहां काम करने वाले तीन मजदूरों का भी समावेश हैं. पुलिस ने महापालिका के इंजीनियर की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. परंतु इस हादसे के लिए निगमायुक्त, लॉज मालिक, इंजीनियर और वहां काम करवाने वाला ठेकेदार भी जिम्मेदार है. इन सभी के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर मृतक मो. कमर इकबाल की पत्नी नाहीद तबस्सुम, मृतक मो. आरिफ की पत्नी निखत तबस्सुम तथा मृत रिजवान शहा के पिता शरिफ शहा ने अपने हितचिंतकों के साथ सिटी कोतवाली पुलिस थाने पहुंचकर थानेदार निलिमा आरज को लिखित शिकायत देते हुए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की.
राजेंद्र लॉज के मलबे में दबकर मरने वाले मोहम्मद कमर इकबाल मो. रफीक की पत्नी नाहीद तबस्सुम मो. कमर इकबाल, मृतक मो. आरिफ की पत्नी निखित तबस्सुम मो. आरिफ व रिजवान शहा शरिफ शहा के पिता शरिफ शहा नजिर शहा ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत में बताया कि, वे गरीब परिवार के सदस्य है. हादसे में मृत हुए मजदूर के भरोसे घर का भरन पोषण होता है. शिकायत में यह भी कहा कि, ठेकेदार अब्दुल साजिद अब्दुल अजिज के पास सूचित किये गए काम को कर रहे थे. सिविल इंजीनियर विनोद बोरा के काम पर हर्षल शाह, सुशिला शाह व राहुल राजेंद्र जैन के प्रभात चौक स्थित ईमारत के तलमाले के उपर राजदीप जनरल स्टोअर्स नामक सिकस्त दुकान पर काम करने के लिए गए थे. इस दौरान ईमारत ढह जाने के कारण मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई.
राजदीप जनरल स्टोअर्स के मालिक हर्षल शहा व सुशिला शहा की दुकान के तलमाले पर मरम्मत का काम शुरु था. उसका काम अभियांत्रिकी ठेकेदार विनोद बोरा को दिया गया था. उन्होंने मजदूरों की आपूर्ति करने का ठेका अब्दुल साजिद को दिया. अब्दुल साजिद के कहने पर वे मजदूर उस ईमारत में काम करने गए थे. उस ईमारत को कानूनन गिराना जरुरी रहने के बाद भी उन्हें नोटीस देकर ईमारत का कुछ निर्माण कार्य गिराकर उसका मलबा वहीं रहने दिया. जिसके लिए मनपा आयुक्त भी दोषी है. जिसके कारण यह हादसा हुआ. जिसके चलते पांच लोगों को अपनी जान गवाना पडा. महाराष्ट्र शासन के निर्णयानुसार ऐसी ईमारत को तत्काल गिराना बहुत जरुरी है. फिर भी लापरवाही बरतने के कारण यह हादसा हुआ है. अन्य आरोपियों के साथ निगमायुक्त भी आरोपी है, इस वजह से गिरफ्तार किये गए राजदीप जनरल स्टोअर्स के संचालक हर्षल भारत शाह व सुशिला भारत शाह के साथ अब्दुल साजिद अब्दुल अजिज (लालखडी रोड उस्मान नगर), विनोद बोरा (एसटी डिपो के पीछे), राहुल राजेंद्र जैन (राजेंद्र लॉज, प्रभात चौक) और महापालिका आयुक्त के खिलाफ भी अपराध दर्ज कर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग मृतकों की पत्नियों व पिता ने किया. इस समय अ. रफीक पत्रकार, ऐहसान अहमद, फिरोज खान, मो. साजिद, सईद खान, मो. नौशाद, वसिम खान, आशिफ उर्फ छोटू, अ. राजिक, रिजवान खान, शे. नसीम, अ. हमीद, मो. साजिद, मो. शाहीद, मो. जाहिद, मोहसीन, शे. जावेद, शे. इरशाद, इमरान खान, सोनू शाह आदि परिसरवासी उपस्थित थे.

जांच में दोषी पाये गए तो शिकायतकर्ताओं को भी आरोपी बनाएंगे
ईमारत ढहने के पहले ही महापालिका की ओर से संबंधितों को नोटीस दिया गया था. सबूत के तौर पर उसकी फाईल हमें सौंपी गई है. शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की तहकीकात जारी है. अगर शिकायतकर्ता भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो, उसे भी आरोपी बनाया जाएगा. नियमानुसार तहकीकात जारी है.
– निलिमा आरज, थानेदार, सिटी कोतवाली.

Related Articles

Back to top button