अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रीडा स्पर्धाओं का सफल आयोजन किए जाने सुक्ष्म नियोजन करें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.9– आगामी विविध जिला क्रीडा कार्यालय, जिला क्रीडा परिषद विविध खेल संगठनाओं द्बारा आयोजित क्रीडा स्पर्धाओं का सफल आयोजन करने हेतु सुक्ष्म नियोजन करें, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए. वे साल 2024-25 स्पर्धाओं के आयोजन को लेकर उनकी अध्यक्षता में हुई जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक में संबोधित कर रहे थे. इस समय उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, क्रीडा व युवक सेवा के उप संचालक विजय संतान, मनपा के शिक्षण अधिकारी मेश्राम, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शोएब शेख, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रीति देशमुख, प्राथमिक शिक्षाधिकारी सोनोने, जिला सूचना विभाग कार्यालय के सतीश बगमारे, क्रीडा अधिकारी संतोष विघने, आर.बी. वडते उपस्थित थे.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बैठक में आगे कहा कि स्पर्धा टीम का पंजीयन, खिलाडियों का पंजीयन, प्रमाणपत्र पंजीयन आदि स्पर्धा आयोजन को सहज रूप से संपन्न कराने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का लाभ लें, नये जिला क्रीडा संकुल में धनुर्विद्या, आधुनिक जीम, कुश्ती, ज्युडो, कबड्डी, टेबल टेनिस इन खेलों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएं. वहीं खिलाडियों के लिए वसतीगृह आदि सुविधाएं क्रीडा संकुल में ही उपलब्ध करवाए. इसके लिए नियोजनबध्द प्रस्ताव क्रीडा विभाग को दें तथा क्रीडा संकुल के लोकार्पण समारोह व नये कामों का भूमिपूजन जल्द ही किया जायेगा. सभी काम तत्काल पूरे किए जाए. ऐसे निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने उपस्थित संबंधित अधिकारी को दिए.

 

Related Articles

Back to top button