* दर्यापुर में जल किल्लत कृति प्रारूप बैठक हुई
दर्यापुर/ दि. 6– दर्यापुर पंचायत समिति द्बारा तहसील के आगामी समय के संभावित जल किल्लत कृति प्रारूप के लिए स्थानीय बचत भवन में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें विधायक बलवंत वानखडे ने संबंधितों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में जल किल्लत का सूक्ष्म नियोजन करने के निर्देश दिए.
इस बैठक की अध्यक्षता दर्यापुर- अंजनगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने की. उन्होंने आगामी समय में दर्यापुर तहसील में जल किल्लत की स्थिति निर्माण न होने के लिए सावधानी बरतने की सूचना अधिकारियों को दी. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर, मजीप्रा के उपविभागीय अभियंता शेंडे तथा दर्यापुर तहसील के सभी ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामसेवक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.