अमरावती/प्रतिनिधि दि. १ – अमरावती मनपा की ओर से नये सिरे से शहर में ई-टायलेट लगाए जा रहे है. वेलकम टू अमरावती पर यह ई-टायलेट सबसे पहले लगाने की मांग नैशनल स्टूडंन्टस् यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मनपा आयुक्त से की है.
निगमायुक्त को सौंपे निवेदन में एनएसयूआई का कहना है कि वेलकम टू अमरावती इस स्थल से फिलहाल ट्रैवल्स की बडी मात्रा में चलहपहल रहती है. कोरोना काल छोडा तो रोजाना 70 से 75 ट्रैवल्स इस पाँईंट से आना जाना करती है. इस ट्रैवल्स के माध्यम से 300 से 350 यात्री नागपुर, पुणे, औरंगाबाद आदि मार्गों पर सफर करते है. इसमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी बडी मात्रा में होती है, लेकिन वेलकम पाँईंट पर स्वच्छता गृह की कोई भी सुविधा न रहने से महिला वर्गों को भारी असुविधा होती है. जिसे रोकने की दृष्टि से सर्वप्रथम कम से कम दो से तीन ई-टायलेट वेलकम पाँईंट पर लगाने की मांग एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, शहर अध्यक्ष रुग्वेद सरोदे ने की. निगमायुक्त से जब यह प्रति मंडल मिलने गया तब उनके साथ प्रमुखता से कांग्रेस शहर अध्यक्ष व मनपा में विपक्ष के नेता बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले के साथ ही निलेश गुहे, गुड्डू हमीद, संकेत साहू, पार्थ गावंडे, वैभव भोरे, अभि धरमठोक, आदित्य साखरे, मुस्तैक हुसैन, गोविंद व्यास व सार्थक पर्वतकर आदि उपस्थित थे.