अमरावती

नए रक्तदाता जोड़ने हेतु हर संभव प्रयास करें

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की अपील

अमरावती/दि.16 – 14 जून जागतिक रक्तदाता दिन के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद द्वारा आयोजित वर्ष भर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त यूनिट का संकलन करना तदहेतु महाराष्ट्र राज्य के सार्वजनिक आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्री राजेश टोपे व अन्न व औषधी प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे, अध्यक्ष राज्य रक्त संक्रमण परिषद डॉ. प्रदीप व्यास, संचालक डॉ. साधना तायड़े व अनेक मुम्बई व महाराष्ट्र के गणमान्य नागरिक गण इनकी उपस्तिथि में रक्तदान समिति अमरावती को वर्ष भर में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन व सबसे ज्यादा रक्त यूनिट जमा करने के लिए रक्तदान समिति के उपाध्यक्ष शैलेश चौरसिया व सचिव सिमेश श्रॉफ को राज्य स्तरीय रक्तदाता गौरव सन्मान 2022 से रक्तदान समिति अमरावती को सन्मानित किया गया.
रक्तदान समिति, अमरावती के मार्गदर्शक डॉ. प्रा. अरविंद देशमुख, अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा व उपाध्यक्ष अजय दातेराव ने यह गौरव सन्मान 2022 अमरावती के उन सभी रक्तदाताओं व रक्तदान शिविर आयोजक व रक्तदाताओं को प्रोसाहित करने वाले को समर्पित किया जाता है व आनेवाले समय मे आप सभी का सहयोग, सहकार्य व मार्गदर्शन इसी तरह मिलता रहेगा ऐसी विनंती की है.
आरोग्य मंत्री राजेश टोपे ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र राज्य के उन तमाम राजकीय, सामाजिक, व्यापारिक व धार्मिक संघटनों से व उन गणेश उत्सव व नवरात्र उत्सव मंडलो से निवेदन करना चाहूंगा कि नए रक्तदाताओं को बढ़ाने हेतु हमें हर संभव प्रयास कर जनजागृति करनी चाहिए क्योंकि विश्व मे प्रति दो सेकंड में हर एक यूनिट की जरूरत होती है और यह एक ऐसा रक्तदान दान है जिसके जैसा पुण्य दान कोई नही है और दुनिया मे सायंस ने जो तरक्की की ह,ै इसका परिणाम हम भी देख रहे है. रक्त का पर्याय आज तक कोई नही निकाल पाया है. मानव निर्मित रक्त ही इसका विकल्प है. इसलिए आज के इस जागतिक रक्तदाता दिन पर आप सभी ने रक्तदाता बढ़ाने हेतु सहकार्य करना चाहिए व युवाओं ने रक्तदान के लिए बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए. आज महाराष्ट्र के लगभग 353 तालुके में बहोत कम तालुके में रक्तपेढ़ी की कमतरता है आनेवाले 14 जून 2023 के पूर्व लगभग सभी तालुका में रक्तपेढ़ी शुरू करने का कार्य करने हेतु महाराष्ट्र राज्य रक्त संक्रमण परिषद अपना कार्य कर रही है.
इस मानवता की सेवा कार्य मे रक्तदान समिति अमरावती के मार्गदर्शक डॉ. प्रा. अरविंद देशमुख, अध्यक्ष महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, शाम शर्मा, शैलेश चौरसिया, सिमेश श्रॉफ, उमेश पाटणकर, किसनगोपाल सादानी, पवन जायसवाल, यूसुफभाई बारामतीवाला, प्रमोद शर्मा, संदीप खेड़कर, सुनील अग्रवाल, निषाद जोध, जस्सी नंदा, निखिल बाहेती, डॉ. घनश्याम बाहेती, राकेश ठाकुर, हरी पुरवार, जय हेमराजानी, योगेंद्र मोहोड़, प्रदीप मोहता, मोहन लड्ढा, संजय हरवानी, डॉ. प्रा. संजय कुलकर्णी, प्रा. राजेश पांडे, रितेश व्यास, हितेश केडिया, संदीप गुप्ता व रक्तदान समिति अमरावती मित्र परिवार का इस सफलता में सहकार्य मिलता है.

Related Articles

Back to top button