अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जुडंवा नगरी में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं

11 से 14 अगस्त के बीच तिरंगा रैली निकालें

* भाजपा जिला उपाध्यक्ष एड. प्रमोदसिंह गड्रेल का आवाहन
परतवाडा/दि.9- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा लहराने का आवाहन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा संयोजक एड. प्रमोद सिंह गड्रेल ने हर घर तिरंगा लहराकर रैली निकालने का आवाहन जुडवा शहर वासियों से किया है. एड. प्रमोदसिंह गड्रेल ने कहा कि 9 अगस्त को अपने-अपने बूथ की सभी समिति के सदस्यों द्बारा हर घर तिरंगा लहराकर सेल्फी लें और 11 से 14 अगस्त तक युवा, महिला सभी मोर्चा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बाइक रैली निकाले. संभव हो तो गणेश मंडलों का भी सहभाग लें. 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिन को लेकर बैठक लें और इसी दरमियान शहर के सभी महापुरूषों की प्रतिभा को स्वच्छ कर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाए. सभी भाजपा कार्यकर्ता अपनी डीपी पर तिरंगा रखे. इस तरह से तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का आवाहन भाजपा जिला उपाध्यक्ष एड. प्रमोदसिंह गड्रेल ने किया है.

 

Back to top button