अमरावतीमुख्य समाचार

खारपाणपट्टे के लिए स्वतंत्र कृषि नियोजन करें

खरीफ समीक्षा बैठक में पालकमंत्री ठाकुर ने दिये निर्देश

अमरावती/दि.18– अमरावती जिले में करीब 1 लाख 60 हजार 206 हेक्टेयर क्षेत्र का इलाका खारपाणपट्टे में आता है. इस क्षेत्र की जमीन सिंचाई पध्दति व अन्य विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए कृषि योजनाओं की अधिक परिणामकारकता साधने हेतु खारपाणपट्टे का स्वतंत्र नियोजन किया जाये, ऐसा निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा जारी किया गया है.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के नियोेजन भवन में आज पालकमंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता में खरीफ सीझन 2022 हेतु नियोजन सभा हुई. इस अवसर पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उक्त निर्देश दिये. इस बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, जिलाधीश पवनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, जिला कृषि विकास अधिकारी जी. टी. देशमुख, आत्मा की प्रकल्प संचालक अर्चना निस्ताने तथा सभी तहसील कृषि अधिकारी एवं विविध विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
इस नियोजन बैठक में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जिले में खारपाणपट्टे का क्षेत्र काफी बडा है. ऐसे में इसकी विशेषता को ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष से स्वतंत्र नियोजन किया जाना चाहिए. खारपाणपट्टे को लेकर वर्ष 2014 में स्वतंत्र प्रस्ताव तैयार किया गया था. जिसकी जांच-पडताल करते हुए आवश्यक नई जानकारी के साथ इस प्रस्ताव को नये सिरे से पेश किया जाये और खारपाणपट्टे में संरक्षित सिंचाई निर्माण करने हेतु खेत तालाब बनाने के अभियान को व्यापक तौर पर शुरू किया जाये. इसके साथ ही जिले में कृषि विकास समिती एवं पोकरा अंतर्गत ग्राम कृषि संजीवनी समिती कार्यान्वित की जाये. समिती सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाये. ग्राम स्तर पर पटवारी, ग्रामसेवक व कृषि सेवक के समन्वय से सप्ताह में एक दिन किसानों के साथ चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं व दिक्कतों का निराकरण किया जाये. फसल कर्ज वितरण को गति दी जाये और अधिक से अधिक किसानों को मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का लाभ दिया जाये, ऐसा निर्देश भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा इस नियोेजन बैठक के दौरान दिया गया.
इस समय उन्होंने फसल बीमा को लेकर भी समीक्षा की और गोपीनाथ मुंडे अपघात बीमा योजना के मामले प्रलंबित रहने को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए इस कार्य हेतु नियुक्त कंपनी के कामकाज में सुधार को लेकर निर्देश जारी किये. अन्यथा कार्रवाई करने को लेकर चेतावनी जारी की. इस समय बोगस बीज की बिक्री तथा खाद व बीजों की कालाबाजारी को रोकने हेतु उडन दस्तों की नियुक्ति करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने निर्देश जारी किये और महिला किसान दिवस एवं रानभाजी महोत्सव जैसे उपक्रमों में सातत्य रखने तथा तहसील स्तर पर भी इन उपक्रमों का आयोजन करने का निर्देश उन्होंने जारी किया.
इसके साथ ही इस बैठक के दौरान जिलाधीश पवनीत कौर, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने आगामी खरीफ सीझन को लेकर प्रशासन एवं कृषि महकमे द्वारा की जा रही तैयारियों के संदर्भ में पालकमंत्री सहित उपस्थितों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी.

Related Articles

Back to top button