अमरावती

गजभिए को फिर बनाएं महासंचालक

जय संविधान का सीएम के नाम निवेदन

अमरावती/ दि. 24- डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था बार्टी के महासंचालक के रूप में धम्मज्योति गजभिए को दोबारा उसी पद पर स्थापित करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है. जय संविधान ने इस बारे में आज मुख्यमंत्री के नाम एक निवेदन जिलाधीश को सौंपा. इस समय किरण गुडधे, हरीश मेश्राम, अंसार बेग, मुजफ्फर खान, शीतल गजभिए, वर्षा आकोडे, अतुल मसूले, नारायण थोरात, रूपेश कुत्तरमारे, उज्वल वानखेडे आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि गजभिए ने महासंचालक के रूप में बार्टी में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए है. उनके ही कार्यकाल में 24 जिले में आय.बी.पी.एस. प्रशिक्षण केन्द्र, बैंच मार्क सर्वेक्षण और यूपीएससी प्रशिक्षण विद्यार्थी संख्या 100 से बढाकर 300 की गई. अनेक लोकाभिमुख उपक्रम, योजनाएं आरंभ है. संस्था एक उत्कृष्ट संस्था के रूप में प्रगति कर रही है. कई नई योजनाए भी गजभिए ने बार्टी संस्था की नीति के अनुरूप प्रभावी रूप से लागू की है. आरोप लगाया गया कि गजभिए से कुछ लोग व्यक्तिगत बैर निकाल रहे है. उनकी जानबूझकर बदनामी कर रहे है. जय संविधान में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

Back to top button