अमरावती

अमरावती विद्यापीठ में सरकारी होस्टेल की निर्मिति करें

युवा सेना की मंत्री उदय सामंत से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत शुक्रवार को अमरावती जिले के दौरे पर थे. इस दौरान युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने पाटील ने शिक्षामंत्री उदय सामंत से मुलाकात कर अमरावती विद्यापीठ में शासकीय होटल निर्मिति की मांग उठाई.
बता दें कि, अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत पांच जिलों के छात्र पढाई करते है. अकोला, वाशिम, बुलढाणा व यवतमाल के छात्रों को शैक्षणिक कार्यों जैसे परीक्षा फार्म भरने, बैकलॉग परीक्षा फार्म भरने, टीसी प्राप्त करने, डिग्री लेने के अलावा कुछ खामियों की दुरुस्ती करने के लिए विद्यापीठ में आना पडता है. ऐसे मेें छात्रों का काम एक दिन में नहीं निपटने पर उनको ठहरना पडता है. छात्रों के भोजन व रहने की व्यवस्था नहीं रहने से यहां उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडता है. विद्यापीठ में जगह बडी मात्रा में है. इसलिए विद्यापीठ में बाहरी छात्रों के लिए मुफ्त शासकीय होस्टल की निर्मिति करने की मांग श्याम धाने पाटील ने की है. इस समय प्रवीण दिधाते, अंकुश मोरे, निशांत हरणे, पवन दलवी, वैभव मोहोकार, शुभम जवंजाल, चेतन काले, प्रतीक डुकरे, श्याम शेलके, प्रज्वल देशमुख, सुजित झंझाल, मिथुन सोलंके, स्वप्नील सरडे, संतोष मनोहर, भूषण भिसे, सचिन वाटकर, श्याम गुप्ता, नवीन शर्मा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button