अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रुग्ण सेवा कर मानव जीवन सार्थक करें

पूज्य समाधा आश्रम के नारायण भजन स्वामीजी का कहना

* देश के सभी 7 आश्रम में बारहमास चलते नेत्र ऑपरेशन
* अमरावती में 17 वर्षों से सेवा, हजारों लाभार्थी
अमरावती /दि.24– मनुष्य जन्म मिला है, तो इसे सार्थक करने की जिम्मेदारी हमारी है. रुग्णसेवा कर मानव जीवन को सार्थक करने का प्रयत्न समाधा आश्रम कर रहा है. आश्रम की सेवाओं को नये आयाम दिये जाएंगे. इसी वर्ष 1500 नेत्र शल्यक्रिया नि:शुल्क की जाएगी. इसमें जात-पात कतई नहीं देखी जाती. बीते 17 वर्षों से अमरावती में यह सेवा चल रही है. बेशक हजारों लाभार्थी है. देश के सभी 7 आश्रमों में बारहमास रुग्णसेवा चलने की जानकारी पूज्य समाधा आश्रम के श्री नारायण भजन स्वामी ने आज दोपहर दी. समाधा आश्रम में अमरावती मंडल से विशेष बातचीत में पूज्य स्वामी ने आगामी योजना व सेवाओं के विषय में भी बतलाया. इस समय संजय बत्रा, वासुदेव बुधलानी, नानिकराम मूलचंदानी, अनिल गेरडा, आकाश छाबडा, पंडित कुंदन पांडे, हीरानंद सावलानी, सूरज डेंबला आदि भी उपस्थित थे.
* 17 वर्षों से नेत्र ऑपरेशन अनवरत
स्वामी जी ने बताया कि, महाराज रुप भजन और महाराज शिव भजन के आशीर्वाद से अंबानगरी में 17 वर्षों से अस्पताल चल रहा है. नेत्रविकार दूर किये जाते हैं. सैकडों डॉक्टर्स यहां सेवाएं देते हैं. प्रत्येक माह के पहले रविवार को यहां आंखों की जांच और डेंटल शिविर लगाये जाते हैं. जिसमें मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाती है.
* मात्र 2500 में ऑपरेशन
रुप भजन अस्पताल में केवल 2500 रुपए में आंखों के ऑपरेशन किये जाते हैं. अब तक प्रतिवर्ष सैकडों की संख्या में ऑपरेशन सफल हुए हैं. उसी प्रकार समाज के गरीब तबके के लोगों को अत्यल्प शुल्क में चष्मे का वितरण करने के साथ ही डेंटल चेकअप भी नियमित हो गये हैं. उनका भी प्रतिवर्ष हजारों लोग लाभ ले रहे हैं.
* देश में 7 आश्रम
समाधा आश्रम मुख्यालय कानपुर में है. इसके अतिरिक्त अमरावती, जलगांव, नागपुर, इंदौर, रायपुर, अहमदाबाद में आश्रम सतत सेवाएं दे रहे हैं. निश्चित ही हजारों की संख्या में गरीब मरीज लाभान्वित हुए है. श्री नारायण भजन स्वामी ने बताया कि, समाधा आश्रम में आये हुए व्यक्ति की नि:शुल्क नेत्र और दंत चिकित्सा की जाती है. ऑपरेशन अत्यल्प शुल्क में किये जा रहे हैं. स्वामी जी का कहना है कि, गरीबों की सेवा से मनुष्य जीवन सार्थक करने का प्रयत्न है. उसी प्रकार वे पूज्य शिव भजन, पूज्य रुप भजन स्वामी जी के आशीर्वाद का सहर्ष उल्लेख करते हैं.
* इस वर्ष 1500 नेत्र शल्यक्रिया
श्री नारायण भजन स्वामी ने बताया कि, वर्ष 2025 में 1500 नेत्र ऑपरेशन नि:शुल्क करने का प्रयास हैं. शीघ्र ही इसकी कार्यक्रम घोषणा होगी. उन्होंने बताया कि, रुग्णसेवा के अलावा अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्य आश्रम की विशेषता है. उसी प्रकार यहां आने वाले व्यक्ति की जाति या धर्म नहीं पूछा जाता. उसकी यथोचित सेवा का प्रयास रहता है.

* विवाह से लेकर राशन तक मदद
श्री नारायण भजन स्वामी ने बताया कि, आश्रम में ग्रीन संडे मनाया जाता है. जिसमें गरीबों को राशन आदि की सहायता की जाती है. उसी प्रकार विवाह समारोह में भी आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की समाधा आश्रम यथोचित सहायता करता है. मरीजों को नि:शुल्क दवाएं देने के साथ ही उनके लिए शिविरों का आयोजन होता है. आज से तीन दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर प्रारंभ हुआ. जिसमें सैकडों लोगों ने अपनी विविध जांच मान्यवर चिकित्सकों से करवाई है.

 

Back to top button